Vaishnavi Sharma: अंडर-19 टी-20 विश्व कप में वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
Vaishnavi Sharma: महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने इतिहास रच दिया है।

Vaishnavi Sharma: महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने इतिहास रच दिया है। भारत की इस स्पिन गेंदबाज (Vaishnavi Sharma) ने मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में खेलते समय यह हैट्रिक ली है।

इसके अलावा वह (Vaishnavi Sharma) इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली भारत की पहली महिला गेंदबाज भी बन गई हैं। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने कुल 5 विकेट लिए हैं। जिसके चलते हुए उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। चलिए जानते है इस मुकाबले में उनकी (Vaishnavi Sharma) गेंदबाजी कैसी रही थी।
ऐसी रही स्पिनर Vaishnavi Sharma की गेंदबाजी :-

भारत की बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने मलेशिया क्रिकेट टीम की टीम के खिलाफ खेलते हुए पारी के 14वें ओवर में नूर ऐन बिनती रोस्लान (3), नूर इस्मा बिनती मोहम्मद डैनियल (0) और सिटी नाजवाह (0) को लगातार गेंदों पर आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की।
𝕎 𝕎 𝕎#TeamIndia's left arm spinner & debutant Vaishnavi Sharma becomes the first Indian bowler to pick up a hattrick in #U19WomensWorldCup tournament! 🙌🏻#U19WomensT20WConJioStar 👉 #INDWvMASW, LIVE NOW on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/DaEdFnus07
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2025
इस मुकाबले में अपनी हैट्रिक लेने से पहले ही वह 2 विकेट और ले चुकी थी। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने (Vaishnavi Sharma) अपना डेब्यू किया था। तभी तो अपने इस डेब्यू मैच को उन्होंने काफी यादगार बना दिया। इसके चलते हुए वैष्णवी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 1.25 की इकॉनमी रेट से 5 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।
ग्वालियर रहने वाली हैं वैष्णवी :-
भारत की महिला युवा स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 18 दिसंबर 2005 को हुआ था। वहीं एक खबर के अनुसार वह चंबल क्षेत्र से खेलने वाली पहली क्रिकेटर भी हैं।

इसके अलावा वह (Vaishnavi Sharma) साल 2022-23 में जूनियर डोमेस्टिक सीजन में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं इसके अलावा पिछले साल 2024 में वह सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए दिखाई दी थी।
भारत ने केवल 17 गेंद में जीता मैच :-
अगर इस मैच की बात करें तो वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) की शानदार गेंदबाजी के सामने मलेशिया की पारी 14.3 ओवर में ही केवल 31 रनों पर सिमट गई। इस मैच में वैष्णवी के अलावा भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट हासिल किए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मलेशिया की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो उन्होंने केवल 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से इस लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने जीता अपना दूसरा टी-20 मैच :-
भारतीय महिला टीम इस समय ग्रुप-A में मौजूद है। उन्होंने इस ग्रुप में रहते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले ही भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा भारतीय महिला टीम अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर मौजूद है। उनको अब अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 23 जनवरी को श्रीलंका की टीम से खेलना है। वहीं इस ग्रुप में भारत के बाद श्रीलंका दूसरे और वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि मलेशिया की महिला टीम चौथे स्थान पर है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।