ICC ranking: स्मृति मंधाना वनडे आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, जेमिमा रोड्रिगेज को भी हुआ फायदा
ICC ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी की नई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

ICC ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी (ICC ranking) की नई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। क्यूंकि अभी हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जिसका फायदा अब उनको मिला है। वहीं अभी वह (ICC ranking) शीर्ष-10 बल्लेबाजों में इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा इस बार जेमिमा रोड्रिगेज को भी फायदा हुआ है।
ICC ranking आयरलैंड के खिलाफ शानदार रहा था मंधाना का प्रदर्शन :-
अभी हाल ही में समाप्त हुई आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वहीं इस सीरीज में वह भारतीय टीम की कप्तान भी बनीं थी। तभी तो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले तीन मुकाबलों में 135, 41 और 73 रन के स्कोर बनाए थे।

आयरलैंड के खिलाफ खेली 3 पारियों में उन्होंने कुल 249 रन बनाए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते हुए उनके बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC ranking) में अब 738 अंक हो गए हैं। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट 773 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। जबकि बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC ranking) में 733 अंकों के साथ श्रीलंका की चमारी अट्टापटु भी अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं।
रोड्रिगेज को भी हुआ अच्छे प्रदर्शन का फायदा :-
भारत की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने भी आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए 3 पारियों में 57.50 की औसत और 111.65 की स्ट्राइक रेट से कुल 115 रन बनाए थे। इस बार अच्छे प्रदर्शन के चलते हुए उनको रैंकिंग (ICC ranking) में 2 पायदान का फायदा हुआ है।

जिसके चलते हुए वह 562 रेटिंग अंको के साथ अब 17वें स्थान पर पहुंच गई है। उनके अलावा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलने वाली वर्तमान में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक पायदान का नुकसान हुआ है। इसी के साथ अब वह (ICC ranking) 15वें स्थान पर आ गई हैं। इस समय भारतीय कप्तान के 604 रेटिंग अंक हैं।
शीर्ष रैंकिंग वाली ऑलराउंडर बनीं एश्ले गार्डनर :-
ऑलराउंडर की सूची में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर पहले स्थान पर आ गई हैं। अब उनके 469 रेटिंग अंक हो गए हैं। जबकि भारत की दीप्ति शर्मा भी ऑलराउंडर की सूची में छठे स्थान पर बनीं हुई हैं। उनके 344 रेटिंग अंक हैं।

इसके अलावा भारत की इस स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अभी हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 15.00 की औसत के साथ कुल 7 विकेट लिए थे। जबकि इस सूचि में दक्षिण अफ्रीका की मरिजान कप्प (ICC ranking) दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इस समय उनके 444 रेटिंग अंक हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति और रेणुका को हुआ फायदा :-
आईसीसी की ताजा गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC ranking) में भारत की दीप्ति शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है। जिसके चलते हुए अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है। तभी तो शीर्ष-10 गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा भारत की इकलौती गेंदबाज हैं।

जबकि भारत की मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के भी 521 रेटिंग अंक हो गए हैं। इसके चलते हुए वह अब गेंदबाजों की रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। उनके इस समय 770 रेटिंग अंक हैं। जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की गार्डनर हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।