Ind Vs Eng: भारत के खिलाफ पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
Ind Vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज 22 जनवरी से 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है।

Ind Vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के बीच आज 22 जनवरी से 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

तभी तो अब इसके लिए इंग्लैंड (Ind Vs Eng) ने अपनी प्लेइंग इलवेन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम की तरफ से सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि कप्तान जोस बटलर की जगह फिल साल्ट ओपनिंग करने वाले हैं। जबकि इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के कप्तान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे।
Ind Vs Eng पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :-

इस बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपनी टीम में 4 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर, 2 तेज गेंदबाज और 1 विशेषज्ञ स्पिनर को जगह दी है। इस पहले मुकाबले में बेन डकेट के साथ साल्ट पारी की शुरुआत करने वाले हैं। जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के कंधों पर रहने वाला है। वहीं मैच में एकमात्र स्पिनर आदिश राशिद रहने वाले हैं।
पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिश राशिद।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम :-

वनडे विश्व कप 2023 में चोटिल हो जाने की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस (Ind Vs Eng) मुकाबले में वापसी करने वाले हैं। तभी तो वह (Ind Vs Eng) अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर भारतीय तेज गेंदबाजी का कार्यभार संभालते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा इस मुकाबले में ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।