Virat Kohli Performance in Each Ranji Trophy Season: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने राज्यों के लिए खेल रहे हैं। भारतीय दिग्गज विराट कोहली भी इस बार दिल्ली की तरफ से रेलवेज के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम में एक मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वह जब भी मैदान पर उतरे, अपने प्रदर्शन से दिल्ली की टीम को मजबूत करने का काम किया। उनका पहला बड़ा सीजन 2007-08 रहा, जब उन्होंने दो शतक जड़े। इसके बाद 2009-10 और 2010-11 सीजन में भी उन्होंने शानदार पारियां खेलीं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण वह बहुत ही कम घरेलू क्रिकेट खेल सके।
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी करियर

विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 173 रनों की सबसे बड़ी पारी शामिल रही। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 5 अर्धशतक निकले। एक रणजी ट्रॉफी सीजन में कोहली ने सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं।
यहाँ हम आपको विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी के हर सीजन में प्रदर्शन की जानकारी देने जा रहे हैं।
ऐसा रहा है विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी के हर सीजन में प्रदर्शन – Virat Kohli Performance in Each Ranji Trophy Season
1. रणजी ट्रॉफी 2006-07 – 6 मैचों में 257 रन
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2006-07 सीजन में दिल्ली के लिए 6 मैच खेले और 257 रन बनाए। इस सीजन उन्होंने एक 90 रनों की पारी खेली थी, जो उस सीजन उनका एकमात्र 50+ स्कोर था।
2. रणजी ट्रॉफी 2007-08 – 5 मैचों में 373 रन
रणजी ट्रॉफी 2007-08 सीजन में कोहली ने 5 मैच खेले और 373 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से दो शतक निकले, जिसमें 169 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही रही।
3. रणजी ट्रॉफी 2008-09 – 4 मैचों में 174 रन
2008-09 सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले और मात्र 174 रन बनाए। वह इस सीजन एक भी शतक नहीं लगा सके, लेकिन उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा।
4. रणजी ट्रॉफी 2009-10 – 3 मैचों में 374 रन
2009-10 सीजन में कोहली ने 3 मैच खेले थे और 374 रन बनाए थे। इस सीजन उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 145 रन था।
5. रणजी ट्रॉफी 2010-11 – 4 मैचों में 339 रन
विराट ने 2010-11 सीजन में 4 मैचों में 339 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े और 173 रन की बड़ी पारी भी खेली, जो उनके रणजी ट्रॉफी करियर की सबसे बड़ी पारी भी है।
6. रणजी ट्रॉफी 2012-13 – एक मैच में 57 रन
2012-13 के सीजन में विराट कोहली ने सिर्फ एक मैच खेला था। वह दो पारियों में सिर्फ 57 रन ही बना सके थे, जिसमें 43 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।