Harmanpreet Kaur Women’s Day: 8 मार्च सिर्फ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ही नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। जब महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की बात होती है, तो मिताली राज और स्मृति मंधाना जैसे बड़े- बड़े नाम सामने आते हैं, लेकिन अगर हम सबसे विस्फोटक और यादगार पारी की बात करें, तो उसमें हरमनप्रीत कौर का नाम सबसे ऊपर आता है।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई शानदार पारियां देखने को मिली हैं, लेकिन किसी भी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में इतनी बड़ी पारी कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं खेल पाया फिर बात चाहे वो पुरुष क्रिकेटर की हो या महिला की। इस आर्टिकल में हम इंडियंस वीमेंस स्टार हरमनप्रीत कौर के उस पारी के बारे में बताएंगे जिन्हे आज भी लोग याद रखते हैं।
2017 का वो ऐतिहासिक सेमीफाइनल

वीमेंस वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और इस रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने यादगार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। इस ऐतिहासिक मुकाबले में हरमन ने अपनी टीम को उस परिस्थिति से निकाला था जहां भारतीय टीम अपने शुरुआती विकेट जल्द ही गवां दी थी।
शुरुआती झटकों के बाद मैदान पर उतरी हरमनप्रीत कौर ने ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट जगत आज भी उसे याद करता है। उन्होंने सिर्फ 115 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की ताबड़तोड़ खेली थी। जिसमें 20 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। भारत ने इस मुकाबले में 281 रन बनाए थे और सेमीफाइनल में 36 रनों से जीत दर्ज कर ली। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया वीमेंस की टीम 281 रनों के जबाब में भारतीय गेंदबाजों के सामने 245 रनों पर सिमट गई थी।
सचिन, विराट, रोहित कोई नहीं कर पाया है ये कमाल

क्रिकेट के इतिहास में हमने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सौरव गांगुली कई बड़े – बड़े बल्लेबाज देखे हैं, लेकिन किसी ने भी किसी वनडे नॉकआउट मैच में 150 से अधिक रन नहीं बनाए हैं। मेंस क्रिकेट यानि पुरुष क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज का नॉकआउट में सबसे बड़ा स्कोर 141 रन है, जो गांगुली और सचिन के नाम दर्ज है।
हरमनप्रीत कौर के करियर पर एक नजर

हरमनप्रीत कौर ने अपना इंटरनेशनल करियर 7 मार्च 2009 को शुरू किया था, यानी अपने 20वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले। पंजाब की इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने खेल से भारतीय महिला क्रिकेट यानि इंडियंस वीमेंस क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
उन्होंने 141 वनडे मैचों में 3803 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 31 विकेट हासिल किए हैं। टी20I फॉर्मैट में उनके आँकड़े पर नजर डालें तो यहाँ भी उन्होंने 178 मुकाबलों में 3589 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक, 14 अर्धशतक के साथ 32 विकेट विकेट भी शामिल है।
क्या कोई तोड़ पाएगा हरमनप्रीत का ये रिकॉर्ड?
हरमनप्रीत की 171 रनों की पारी सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई पुरुष या महिला खिलाड़ी किसी नॉकआउट मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा? या फिर ये रिकॉर्ड आने वाले कई सालों तक कायम रहेगा?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।