भारत के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह आईसीसी टी20 विश्वकप में ब्रांड एंबेसडर चुने गए हैं। इसके अलावा अब युवराज सिंह ने इसी टूर्नामेंट के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में भी बता दिया है। हाल में ही युवराज सिंह ने अपना इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने आगामी टी20 विश्वकप 2024 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इंटरव्यू के दौरान युवी ने बताया कि, “भले ही हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वो इस टी20 विश्वकप में वो कुछ खास करने वाले हैं।”
इस विश्वकप में हार्दिक करेंगे कुछ स्पेशल- युवराज सिंह
इसके बाद उन्होंने कहा कि, “हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारत के लिए उनके इतिहास और उपलब्धियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। मेरी राय है कि उनकी गेंदबाजी क्षमता और फिटनेस का स्तर दोनों ही महत्वपूर्ण होंगे और मुझे लगता है कि इस विश्वकप में वास्तव में वो कुछ स्पेशल कर सकते हैं।”
इसके बाद उन्होंने युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल समेत सूर्यकुमार यादव तक के बारे में अपनी बात रखी। युवी ने कहा कि, “मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए। विराट नंबर 3 के लिए सही विकल्प हैं। नंबर तीन पर कोहली की जगह है। इसके बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को भेजना चाहिए। मैं बाएं हाथ और दाएं हाथ का कुछ संयोजन देखना चाहता हूं, क्योंकि हर समय दो संयोजनों में गेंदबाजी करना किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किल होगा।”
ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए पहली पसंद- युवराज सिंह
इसके बाद युवराज सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर भी बात की। युवा का मानना है कि, “मैं शायद ऋषभ पंत को विकेटकीपर के लिए चुनूंगा। जाहिर तौर पर संजू भी शानदार फॉर्म में है। लेकिन ऋषभ पंत बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, और मेरा मानना है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी क्षमता है, जो उसने इतिहास में कर दिखाया है, वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मुझे लगता है कि वह बड़े मंच पर विजेता हो सकता है।”
इसके बाद युवी ने शिवम दुबे को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि शिवम दुबे ने भारत के लिए जो आखिरी टी20 सीरीज खेली थी, उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, और वह आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसके लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना महत्वपूर्ण है। मैं वासत्व में सोचता हूं कि वह मध्य क्रम या फिर निचले क्रम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। ”
टी20 WC में युवराज सिंह की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
टी20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (हार्दिक पांड्या), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
1 Comment
Pingback: RR vs RCB, IPL 2024: Rajasthan Royals defeated Royal Challengers Bangalore by 4 wickets in the eliminator match of IPL 2024.