RR vs RCB, IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया है। इस हार के चलते ही अब बेंगलुरु की टीम इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बेंगलुरु की टेम ने राजस्थान की टीम को 173 रनों का लक्ष्य दिया।
इस 173 रनों के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में ही हांसिल कर लिया। और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली। इस प्ले ऑफ के महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली आज एक बार फिर से नहीं चले। आज के सी मैच में विराट कोहली कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। जिसके चलते हुए बेंगलुरु की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में बेंगलुरु की टीम का कोई भी बल्लेबाज आज टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। इस मैदान पर ही एक लौ स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इस मैच में टॉस ने भी काफी अहम भूमिका निभाई है। तभी तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।
तो पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पा कर बेंगलुरु की टीम की पारी काफी लड़खड़ा गई। और इस मैच में पूरी की पूरी बेंगलुरु की टीम आज 172 रन के स्कोर को ही बना पाई। क्यूंकि इस मैदान पर एक अच्छा रनों का टारगेट सेट करने के लिए कम से कम 200 रन तो बोर्ड पर बनाने के लिए होने ही चाहिए। आज बेंगलुरु की बल्लेबाजी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
तभी तो बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज रजत पाटीदार के बल्ले से निकले। रजत पाटीदार ने आज यहाँ पर 34 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्का लगाए। इस मैच में विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का की मदद से 33 रन बनाए। वहीँ आज के इस अहम मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी कुछ खास नहीं कर सके। आज के इस मैच में फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंद पर केवल 17 रन ही बनाए।
उसके बाद क्रीज पर आये कैमरुन ग्रीन ने भी आज केवल 21 गेंद पर 27 रन की पारी ही खेली। उसके बाद भारत के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने 32 रनों की पारी खेली। इस मैच में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने केवल 11 रन ही बनाये। अब राजस्थान की पारी की बात करे तो राजस्थान ने एक सधी हुई शुरुवात की। राजस्थान को पहला झटका 6ठे ओवर में लगा। उस समय राजस्थान की टीम का कुल स्कोर 46 रन था।
आज के मैच में यशस्वी जायसवाल अपनी पुरानी वाली फॉर्म में दिखे। यशस्वी जायसवाल ने आज 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन आज जल्दी आउट हो गए। आज के मैच में संजू सैमसन ने केवल 17 रन ही बनाये।
इस मैच में राजस्थान के विस्फोटाल बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में नजर आये। तभी तो उन्होंने आज 19 वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में शिमरोन हेटमायर 14 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। अब आज के मैच को जीत कर राजस्थान की टीम को क्वालीफायर दो में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना 24 मई को चेन्नई में करना होगा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 के लिए युवराज सिंह ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन