युवराज सिंह ने विराट कोहली के 37वें जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में दी शुभकामनाएँ

युवराज सिंह सहित कई अन्य लोगों ने विराट कोहली को उनके 37वें जन्मदिन पर पर शुभकामनाएँ दी।

Google News Sports Digest Hindi

Yuvraj Singh Wished Virat Kohli On His 37th Birthday: क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों  में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार (05 नवम्बर) को 36 साल के हो गए। उनके 37वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की कई हस्तियों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएँ दी, जिनमें उनके पुराने साथी खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सबसे आगे रहे।

वर्तमान समय में विराट भले ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हों, लेकिन सच्चाई यह है कि वह भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं। मंगलवार को गूगल पर उनके बर्थडे से सम्बंधित चीजों को काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी वह ट्रेंड में चल रहे हैं।

Yuvraj Singh Wished Virat Kohli On His 37th Birthday
Virat Kohli and Yuvraj Singh

जब विराट ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था तो, उस समय युवराज सिंह उनके सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे। इतना ही नहीं, पूर्व ऑलराउंडर ने 2017 में कोहली की कप्तानी में 11 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर और मैदान के बाहर हमेशा ही अच्छे संबंध भी रहे।

“दुनिया आपकी ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है” – Virat Kohli के जन्मदिन पर Yuvraj Singh ने दी शुभकामनाएँ

मंगलवार को युवराज ने कोहली को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए पर मजबूत वापसी की शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

युवराज ने कोहली के लिए अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में कहा:

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं #KingKohli! हमारी असफलताओं से सबसे शानदार वापसी होती है और दुनिया आपकी ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने इसे पहले भी किया है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे। भगवान भला करे! ढेर सारा प्यार @imVkohli

सम्बंधित खबरें

कोहली ने अपने 15 साल के शानदार करियर में खुद को इतिहास के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतकों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और इस फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं और 295 मैचों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं।

कोहली ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 118 टेस्ट भी खेले हैं और 29 शतकों और 31 अर्धशतकों के साथ 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 125 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 38 अर्धशतकों के साथ 4188 रन भी बनाए हैं।

विराट ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी  और एशिया कप जैसे खिताब भी जीते हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में और वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी पहुँचाया।

Virat Kohli BGT 2018-19
Virat Kohli (BGT 2018-19)

इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने घरेलू मैदान पर सभी सीरीज जीती और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी जीता है। इसी के साथ, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई थी।

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी कई उपलब्धियां हासिल करने वाले कोहली ने कप्तान के रूप में भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन उन्होंने द्विपक्षीय सीरीजों और घरेलू मैदान पर भारत का दबदबा हमेशा कायम रखा।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More