ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे ने खड़ा किया रनों का पहाड़, बनाया टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
ZIM vs AFG: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
ZIM vs AFG: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इस पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की टीम (ZIM vs AFG) ने 586 रन बनाए। वहीं इससे पहले जिम्बाब्वे ने अपना पिछला रिकॉर्ड साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया था। तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 563 रन बनाए थे।
इस समय जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तभी तो अब पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया है। अब मेजबान टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों के शतक के चलते हुए अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 586 रन खड़ा कर दिया है। क्यूंकि इससे पहले जिम्बाब्वे (ZIM vs AFG) का टेस्ट में बेस्ट स्कोर (563/9 पारी घोषित) था। यह उन्होंने जनवरी 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। तब यह मुकाबला ड्रा रहा था। इसके अलावा जिम्बाब्वे ने छठी बार टेस्ट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है।
जिम्बाब्वे के लिए तीन प्लेयर्स ने ठोका शतक :-
इस पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम (ZIM vs AFG) के लिए पहली पारी में तीन-तीन प्लेयर्स ने शतक लगा दिया है। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा सीन विलियमन्स ने 154 रन बनाए। जबकि अपनी टीम के लिए कप्तान क्रेग इरविन ने 104 रन की पारी खेली। इसके बाद ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए नाबाद 110 रन बनाए।
इस पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज बेन करन ने 68 रन बनाए। वहीं इससे पहले साल 2001 में जिम्बाब्वे के लिए ट्रेवर ग्रिपर (112), एंडी फ्लावर (114*) और क्रेग विशार्ट (114) ने चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाए थे। उससे भी पहले साल 1995 में जिम्बाब्वे के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एंडी फ्लावर (201*), ग्रांट फ्लावर (156) और गाइ व्हिटाल (113*) ने शतकीय पारी खेली थी।
ZIM vs AFG सीन विलियम्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड :-
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान सीन विलियम्स टेस्ट शतक लगाने वाले डेव हॉटन के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज जिम्बाब्वे के प्लेयर बन गए।
वहीं दूसरी तरफ ब्रायन बेनेट (21 वर्ष 46 दिन), हैमिल्टन मसाकाद्जा (17 वर्ष 352 दिन) के बाद टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा जिम्बाब्वे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ब्रायन बेनेट ने इसी साल की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में डेब्यू किया था। तब उन्होंने दोनों पारियों में केवल 18 रन ही बनाए थे।
जिम्बाब्वे ने टेस्ट में छठी बार पार किया 500+ स्कोर :-
इस मुकाबले से पहले जिम्बाब्वे ने भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दो बार यह कारनामा किया है। इसके अलावा जिम्बाब्वे (ZIM vs AFG) ने तीन साल से ज्यादा समय से कोई टेस्ट नहीं जीता है।
वहीं आखिरी टेस्ट जीत भी जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ ही मिली थी। तब यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच मार्च 2021 में अबू धाबी में खेला गया था। इसके बाद तब से जिम्बाब्वे की टीम छह टेस्ट हार चुकी है। जबकि उनका एक मुकाबला ड्रा रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।