Hockey: सात साल बाद होगी हॉकी इंडिया लीग की वापसी, आठ टीमें लेंगी हिस्सा

Hockey: हॉकी इंडिया लीग की एक बार फिर से सात साल बाद वापसी हो रही है। इस बार इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

Google News Sports Digest Hindi

Hockey: हॉकी इंडिया लीग की एक बार फिर से सात साल बाद वापसी हो रही है। इस बार इसमें (Hockey) आठ टीमें हिस्सा लेंगी। यह लीग बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं इस (Hockey) लीग का फाइनल मुकाबला एक फरवरी को खेला जाएगा। इस लीग के पहले चरण में 18 जनवरी तक सभी टीमें एक-दूसरे के साथ आमने-सामने होंगी। उसके बाद फिर लीग का दूसरा चरण 19 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं इस बार (Hockey) लीग की सभी टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा।

Hockey India League
image source via getty images

इस समय भारतीय हॉकी (Hockey) में एक नए युग की दोबारा से शुरुआत होने वाली है। क्यूंकि सात साल के बाद हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) (Hockey) की शुरुआत एक बार फिर से होने जा रही है। एचआईएल का पहला मुकाबला शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका विजाग के बीच खेला जाएगा। वहीं इन सभी आठ टीमों के मुकाबले बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसका फाइनल मुकाबला एक फरवरी को होगा।

Hockey सभी टीमों को दो पूल में बांटा गया :-

हॉकी इंडिया लीग के पहले चरण में 18 जनवरी तक सभी (Hockey) टीमें एक-दूसरे के साथ आमने-सामने होंगी। इसके बाद फिर इसका दूसरा चरण 19 जनवरी से खेला जाएगा। इस लीग की सभी आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया है। इसके पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, शारची रारह बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब, वेदांता कलिंगा लैंसर्स की टीम है।

Hockey India League
image source via getty images
सम्बंधित खबरें

इसके पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडू ड्रैगन्स और यूपी रुद्रास की टीमों को रखा गया है। इस लीग में सभी (Hockey) टीमें पूल में एक बार आपस में मुकाबला खेलेंगी। जबकि दोनों पूलों में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

Hockey India League
image source via getty images

हॉकी इंडिया लीग (Hockey) में इस बार दिल्ली एस जी पाइपर्स अपने अभियान की शुरुआत सकारात्मक ढंग से करना चाहेगी। इस टीम में संयुक्त कप्तान ओलंपिक पदक विजेता शमशेर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के जैक वेटन होंगे। इसके अलावा यह (Hockey) टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस टीम ने भुवनेश्वर में लगे अपने शिविर में अच्छी तैयारियां की हैं।

पहली बार होगी चार टीमों वाली महिला लीग :-

Hockey India League
image source via getty images

इसके अलावा इस बार चार टीमों वाली महिला हॉकी लीग की भी शुरुआत हो रही है। तभी तो इस बार महिला लीग 12 जनवरी से रांची में खेली जाएगी। महिला लीग के सभी मुकाबले मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस लीग के पूल चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 26 जनवरी को होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More