ZIM vs IRE: जिंबाब्वे क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम (ZIM vs IRE) के बीच बुलावायो में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड की टीम ने जिंबाब्वे की टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को बुलावायो में खेले गए एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड की टीम (ZIM vs IRE) के खिलाफ खेलते हुए काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

उनकी यह हार शर्मनाक इसलिए है क्यूंकि वह अपने घर पर ही अपने से कमजोर टीम से मुकाबला हारी है। जिंबाब्वे के मुकाबले आयरलैंड की टीम (ZIM vs IRE) के पास इस फॉर्मेट का अनुभव भी काफी कम है। वहीं जिंबाब्वे के लिए यह मुकाबला ऐसा था जिसमें वह जीत दर्जा कर सकता था। लेकिन अंत में उसको आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है।
आयरलैंड ने की थी पहले बल्लेबाजी :-
आयरलैंड की टीम (ZIM vs IRE) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वह अपनी पारी में केवल 260 रन ही बना पाई। उनकी तरफ से बल्लेबाज एंडी मैकब्रिन ने सबसे ज्यादा 90 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा बल्लेबाज मार्क अडेयर ने भी मैच में 78 रन की शानदार पारी खेली थी।

इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज लॉर्कन टुकर ने 33 रन और पॉल स्टर्लिंग ने 10 रन बनाए थे। इनके अलावा बाकी के सभी आयरिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। वहीं जिंबाब्वे की टीम (ZIM vs IRE) के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 7 विकेट लिए थे।
जिंबाब्वे को मिली 7 रन की मामूली बढ़त :-

इसके बाद जब जिंबाब्वे की टीम (ZIM vs IRE) बल्लेबाजी करने के लिए आई तो उनको पहले खेलते हुए सिर्फ 7 रनों की मामूली बढ़त मिली थी। जिंबाब्वे की टीम के लिए भी यह तभी संभव हो सका था जब 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मुजरबानी ने 47 रन की शानदार पारी खेली थी। इस टीम के लिए बल्लेबाज निक वेल्च ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे। जबकि आयरलैंड के लिए बैरी मैक्केर्थी ने 4 और एंडी मैकब्रिन ने 3 विकेट लिए।
ZIM vs IRE दूसरी पारी में आयरलैंड ने बनाए 298 :-

जब इस मुकाबले में पहली पारी में जिंबाब्वे की टीम (ZIM vs IRE) ने मामूली सी 7 रनों की बढ़त ली तो तब आयरलैंड अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई। उनकी दूसरी पारी में बल्लेबाज एंड्रयू बालबिर्नी के 66, लॉर्कन टुकर के 58, पी जे मूर के 30 और कर्टिस कैंफर के 39 रन बनाए। इसके चलते हुए आयरलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाए। वहीं जिंबाब्वे के लिए दूसरी पारी में रिचर्ड नगवारा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
जिंबाब्वे को मिली 63 रनों से हार :-
आयरलैंड की टीम (ZIM vs IRE) ने जिंबाब्वे को जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को बनाने के लिए जब जिंबाब्वे की टीम मैदान पर आई तो वह केवल 228 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बल्लेबाज वेस्ले मेधवेरे ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।

उनके अलावा अन्य बल्लेबाज ब्रयान बेनेट ने 45, जेनाथन कैंपबेल ने 33 रन बनाए। इसके अलावा बाकी के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जिसके चलते हुए जिंबाब्वे की टीम को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड की टीम के लिए दूसरी पारी में गेंदबाज मैथ्यू हमफ्रेज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।