टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाएं हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
यहाँ जानें बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी
Top 5 Indian Players Who Have Scored The Most Test Centuries Against Bangladesh
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान भी हो चुका है। हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी और अब बांग्लादेश टीम की नजर भारत के खिलाफ होने वाले मैच पर है। इसी कॉन्फिडेंस को लेकर बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ 19 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर उतरेगी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश रहेगी।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 टेस्ट सीरीज और 13 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 13 टेस्ट मैचों में 11 मुकाबले अपने नाम किया है और दो मैच ड्रॉ पर रहा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर 2022 में खेला गया था। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी कौन हैं।
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 टेस्ट शतक लगाया है। इस लिस्ट में 3 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम आता है। इनके अलावा संयुक्त रूप से मुरली विजय, विराट कोहली और गौतम गंभीर ने दो दो टेस्ट शतक लगाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी|Top 5 Indian Players Who Have Scored The Most Test Centuries Against Bangladesh
5. मुरली विजय – 2 शतक
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज मुरली विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर में 2 टेस्ट शतक लगाएं हैं। उन्होंने साल 2010 से 2017 तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 3 टेस्ट मैच खेलें हैं। इस दौरान उन्होंने दो टेस्ट शतकों की मदद से 295 रन बनाए हैं।
4. गौतम गंभीर – 2 शतक
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2004 से 2010 तक कुल 4 टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे थे और इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। इसके अलावा गंभीर ने 381 रन भी बनाए हैं।
3. विराट कोहली – 2 शतक
टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट शतक लगाया है। विराट कोहली अगर भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं तो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर के दो शतक लगाने के रिकॉर्ड को ब्रेक कर देंगे।
2. राहुल द्रविड़ – 3 शतक
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। द्रविड़ ने भारत और बांग्लादेश के बीच सात टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक जड़े हैं साथ ही उनके बल्ले से 560 रन भी निकले हैं।
1. सचिन तेंदुलकर – 5 शतक
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ कुल पांच बार शतक लगाने का कारनामा किया है। साल 2000 से लेकर साल 2010 तक भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए 7 टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से कुल 820 रन निकले थे।
यह भी पढ़ें:- जानिए किस भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था पहला टेस्ट शतक