Mobile Games Like PUBG Popular in India in 2025: भारत में PUBG Mobile का जबरदस्त क्रेज़ था। ये सिर्फ एक गेम नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के लिए एक जबरदस्त एक्सपीरियंस बन गया था। लेकिन जब इसे भारत में बैन किया गया, तब से प्लेयर्स को वैसा ही एक्शन और मजा देने वाले नए गेम्स की तलाश शुरू हो गई।
अब 2025 में, भारतीय गेमिंग मार्केट में ऐसी कमी नहीं रही। कई ऐसे गेम्स आ चुके हैं जो PUBG जैसा एक्सपीरियंस देते हैं, यानी हाई लेवल एक्शन, बैटल रॉयल फॉर्मेट और बढ़िया ग्राफिक्स। इनमें से कुछ गेम इंडियन डेवेलपर्स ने बनाए हैं और कुछ इंटरनेशनल हैं जो अब भारत में काफी पॉपुलर हो चुके हैं।
ये हैं भारत में PUBG जैसे टॉप 5 मोबाइल गेम्स
5. ब्लड स्ट्राइक (Blood Strike)
Blood Strike को इंटरनेशनल कंपनी NetEase Games ने बनाया है और ये हाल ही में भारत में तेज़ी से पॉपुलर हुआ है। ये एक फर्स्ट पर्सन बैटल रॉयल शूटर गेम है जिसमें हाई स्पीड एक्शन, स्नाइपर मोड और दमदार हथियार सिस्टम देखने को मिलता है।
इस गेम की शूटिंग स्टाइल और मैप्स PUBG जैसे लगते हैं, इसलिए पुराने PUBG फैन्स इसे काफी पसंद करते हैं। यह गेम लो-एंड फोन पर भी अच्छे से चलता है, जो इसे और ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है।
4. बैटल स्टार्स (Battle Stars)
Battle Stars को भी SuperGaming ने बनाया है और ये एक हल्का लेकिन एंटरटेनिंग बैटल रॉयल गेम है। इसकी थीम मुंबई सिटी पर बेस्ड है, जहां प्लेयर्स लोकल एरियाज़ में एक-दूसरे से भिड़ते हैं। इसका कैमरा एंगल टॉप-डाउन है और ग्राफिक्स कार्टून स्टाइल के हैं।
इस गेम में आपको फन बेस्ड एक्शन, स्क्वाड मोड और प्लेयर्स को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है। ये गेम खासकर नए और कैजुअल प्लेयर्स के लिए बहुत मजेदार है।
3. फ्री फायर इंडिया (Free Fire India)
Free Fire इंडिया में पहले से ही काफी पॉपुलर था, लेकिन 2023 में जब इसे इंडियन वर्जन के तौर पर रिलॉन्च किया गया, तो इसकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई। अब ये Free Fire India के नाम से जाना जाता है। इसमें महेन्द्र सिंह धोनी को इन-गेम कैरेक्टर “Thala” के रूप में जोड़ा गया है, जो इसे खास बनाता है।
इस गेम का साइज हल्का है, ग्राफिक्स और कंट्रोल्स स्मूद हैं और इसका गेमप्ले काफी फास्ट है। PUBG की तरह इसमें भी प्लेयर्स को सर्वाइव करना होता है, लेकिन इसकी स्टाइल थोड़ी ज्यादा कलरफुल और आसान है।
2. स्कारफॉल: द रॉयल कॉम्बैट (ScarFall: The Royale Combat)
ScarFall एक पूरी तरह से इंडियन गेम है, जिसे गुजरात की कंपनी XSQUADS Tech ने बनाया है। PUBG के बैन होने के बाद ये काफी तेजी से पॉपुलर हुआ, खासकर उन प्लेयर्स के बीच जो लो-एंड फोन यूज़ करते हैं। इसमें सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड मिलते हैं।
इसका गेमप्ले सिंपल और स्मूद है। इसकी ग्राफिक्स क्वालिटी बहुत हाई नहीं है, लेकिन ये गेम बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देता है और इसमें लोकल सर्वर का सपोर्ट भी है, जिससे गेम खेलने में कोई लैग नहीं होता।
1. इंडस बैटल रॉयल (Indus Battle Royale)
इंडस बैटल रॉयल को भारत की गेमिंग कंपनी SuperGaming ने बनाया है। ये गेम एक फ्यूचर स्टाइल वर्ल्ड “Virlok” में सेट है, जिसमें इंडियन कल्चर और साइंस फिक्शन का मिक्स देखने को मिलता है। आप इसे फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन दोनों मोड में खेल सकते हैं।
इस गेम में भारतीय टच वाले कैरेक्टर्स, यूनीक हथियार और शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस गेम को खासतौर पर इंडियन प्लेयर्स के टेस्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।