भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा समर्थित एक नई क्रिकेट लीग – एशियन लीजेंड्स लीग (Asian Legends League) अगले महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने जा रही है। इस लीग की शुरुआत 10 मार्च से राजस्थान के नाथद्वारा में होगी, जबकि समापन 18 मार्च को होगा।
एशियन लीजेंड्स लीग (ALL T20) पांच टीमों की लीग होगी, जिसमें एशिया भर के कुछ बेहतरीन पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस लीग में इंडियन रॉयल्स, श्रीलंकन लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पठान और रेस्ट ऑफ एशियन स्टार्स जैसी टीमें हिस्सा लेंगी।
लीग कमिश्नर चेतन शर्मा ने कहा, “ALL T20 सिर्फ एक क्रिकेट लीग नहीं है, बल्कि यह रिटायर्ड एशियाई क्रिकेटरों के एक साथ आने का जश्न है। यह लीग फैंस को एशिया के सभी कोनों के दिग्गजों को एक कंट्री vs कंट्री में भिड़ते हुए देखने का एक रोमांचक अवसर देती है।”
ऑल टी20 की विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीमों का चयन प्लेयर्स ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा, जो 15 फरवरी को नई दिल्ली में किया जाएगा। ड्राफ्ट में केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को ही उनकी संबंधित टीमों के लिए चुना जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार, हर्शल गिब्स को बांग्लादेश टाइगर्स का, शिवनारायण चंद्रपॉल को अफगानिस्तान पठान का और मार्वन अटापट्टू को एशियन स्टार्स का कोच नियुक्त किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, “इन देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के सभी मैच राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
एशियन लीजेंड्स लीग शेड्यूल | Asian Legends League Schedule | ALL T20 Schedule
10 मार्च: अफ़गानिस्तान पठान बनाम एशियन स्टार्स, दोपहर 3 बजे
10 मार्च: इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स
11 मार्च: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम अफ़गानिस्तान पठान्स, दोपहर 3 बजे
11 मार्च: इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंकाई लायंस, शाम 7 बजे
12 मार्च: श्रीलंका लायंस बनाम अफगानिस्तान पठान, दोपहर 3 बजे
12 मार्च: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम एशियन स्टार्स, शाम 7 बजे
13 मार्च: एशियन स्टार्स बनाम श्रीलंकाई लायंस, दोपहर 3 बजे
13 मार्च: इंडियन रॉयल्स बनाम अफगानिस्तान पठान्स, शाम 7 बजे
14 मार्च: श्रीलंकाई लायंस बनाम बांग्लादेश टाइगर्स, दोपहर 3 बजे
14 मार्च: इंडियन रॉयल्स बनाम एशियन स्टार्स, शाम 7 बजे
15 मार्च: रैंक 4 बनाम रैंक 5, एलिमिनेटर 1, दोपहर 3 बजे
15 मार्च: रैंक 1 बनाम रैंक 2, क्वालीफायर 1, शाम 7 बजे
16 मार्च: रैंक 3 बनाम एलिमिनेटर 1 का विजेता, एलिमिनेटर 2, शाम 7 बजे
17 मार्च: क्वालीफायर 1 हारने वाला बनाम एलिमिनेटर 2 का विजेता, क्वालीफायर 2, शाम 7 बजे
18 मार्च: क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2, फाइनल शाम 7 बजे
नोट: अधिक जानकारी के लिए एशियन लीजेंड्स लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।