IPL 2025: डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, SA20 के लिए करते रहेंगे काम 

IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के रूप में काम नहीं करेंगे।

Google News Sports Digest Hindi

आईपीएल के साल 2025 (IPL 2025) में खेले जाने वाले 18वें सीजन को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीमें अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स को लेकर रणनीति बना रही हैं। कुछ टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजी कोच के रूप में काम नहीं करेंगे। हालांकि, वह SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइजी के साथ काम करना जारी रखेंगे।

IPL 2025: Dale Steyn leaves Sunrisers Hyderabad
IPL 2025-Dale Steyn leaves Sunrisers Hyderabad/© Getty Images

डेल स्टेन, जिन्हें आईपीएल 2022 सीज़न से पहले तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से वो आईपीएल 2024 से हट गए थे। उनकी जगह न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन ने हैदराबाद के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।

सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए डेल स्टेन ने लिखा: 

आईपीएल में गेंदबाजी कोच के रूप में उनके साथ कुछ वर्षों तक काम करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत धन्यवाद, दुर्भाग्य से, मैं आईपीएल 2025 के लिए वापस नहीं आऊंगा। हालांकि, मैं दक्षिण अफ्रीका में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि SA20 में हम दो बार विजेता रहे और मै टीम को तीसरा खिताब भी दिलाने की पूरी कोशिश करता रहूँगा।  

सम्बंधित खबरें

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के सीजन में बदला था अपना हेड कोच

2024 में खेले गए आईपीएल सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने कोचिंग स्टाफ पर कई बड़े बदलाव किए थे। ब्रायन लारा की जगह डेनियल विटोरी को नया हेड कोच बनाया गया था। हालांकि इसके बाद भी डेल स्टेन को टीम ने बरकरार रखा था। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब किसे नए गेंदबाजी कोच के रूप में साइन करती है।

IPL 2025: Dale Steyn leaves Sunrisers Hyderabad
IPL 2025- Daniel Vettori with Pat Cummins/© Getty Images

स्टेन के नेतृत्व में ईस्टर्न केप ने 2023 और 2024 में पहले दो SA20 खिताब जीते।

स्टेन ने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है जिनमें एसआरएच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अब बंद हो चुकी गुजरात लायंस और डेक्कन चार्जर्स शामिल हैं। बुधवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बताया कि एसआरएच इस साल के अंत में होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी से पहले हेनरिक क्लासेन, कप्तान पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा को बनाए रखने के लिए तैयार है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More