Bangladesh Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान

Bangladesh Squad: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

Google News Sports Digest Hindi

Bangladesh Squad: अभी हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने भारत का दौरा किया था जिसमें वह इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से हार गई थी। इसके बाद अब बांग्लादेश की टीम को अपने घर पर 21 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। तभी तो अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Squad) की तरफ से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए बांग्लादेश की क्रिकेट टीम (Bangladesh Squad) का ऐलान कर दिया गया है।

Bangladesh Cricket team
image source vis getty images

इस बार बांग्लादेशी बोर्ड (Bangladesh Squad) ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी टीम में जगह दी है। क्यूंकि शाकिब बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार वतन वापस लौटे है। लेकिन यह खिलाड़ी मई महीने से बांग्लादेश नहीं लौटे थे। लेकिन इस दौरान भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखा था। क्यूंकि अभी हाल ही में भारत दौरे के दौरान हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वह बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे।

अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे शाकिब अल हसन :-

भारत के दौरे पर आते हुए शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट मैच से ठीक पहले ऐलान किया था कि उनकी इच्छा ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने की है। इसके बाद फिर उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की थी।

सम्बंधित खबरें
Shakib Al Hasan
image source vis getty images

बांग्लादेश में शेख हसीना की आवामी लीग सरकार गिरने के बाद से शाकिब सिर्फ विदेशी सीरीज ही खेल रहे है। तभी तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Squad) ने पहले टेस्ट मैच के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें इस बार सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है। इस बार उन्होंने तेज गेंदबाज खालिद अहमद को टीम में जगह नहीं दी है।

Bangladesh Cricket team
image source vis getty images

इसके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा रहने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Squad) को अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद यूएई रवाना है। जहां पर वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद फिर इस टेस्ट सीरीज का अगला टेस्ट मैच चट्टोग्राम के स्टेडियम में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Bangladesh Squad :-

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, जाकेर अली, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More