वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट (PAK vs WI 1st Test) मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI घोषित हो चुकी है, जिसमें Muhammad Huraira को सलामी बल्लेबाज के रूप में डेब्यू करने का मौका मिला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद साईम अयूब को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद मुहम्मद हुरैरा को उनकी जगह पाकिस्तान टेस्ट टीम में जगह मिली। केपटाउन टेस्ट में बाबर आजम ने दूसरी पारी में उनकी जगह शान मसूद के साथ पारी की शुरुआत की थी।
पाकिस्तान के लिए मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर रहे मुहम्मद हुरैरा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 44 मुकाबलों की 76 पारियों में 48.95 की औसत से 3427 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

17 जनवरी से मुल्तान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में स्पिन गेंदबाजों को तरजीह मिली है। उन्होंने अबरार अहमद, नोमान अली और साजिद खान को मौका मिला है। साजिद को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि घरेलू सीरीज में उनकी वापसी हुई है।
आगामी टेस्ट मैच में बाबर आजम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएँगे, जबकि कामरान गुलाम को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
उनके अलावा, साउद शकील नंबर पांच पर और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएँगे।
प्लेइंग XI में ऑलराउंडर के रूप में सलमान अली आगा को भी जगह मिली है, जबकि खुर्रम शहजाद आगामी टेस्ट मैच में खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI
शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद।
बता दें कि, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2021 के बाद पहली बार कोई सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। पाकिस्तान में उन्होंने आखिरी बार 1958 में कोई सीरीज जीती थी, जो दोनों टीमों के बीच खेली गई पहली टेस्ट सीरीज भी थी।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 18 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से दो टेस्ट सीरीज पाकिस्तान की मेजबानी में यूएई में खेली गई है। दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीजों में पाकिस्तान को छह और वेस्टइंडीज को पांच सीरीजों में जीत हासिल हुई है, जबकि सात सीरीजें ड्रॉ रहीं हैं। 2021 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ रही थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।