टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

मयंक अग्रवाल और करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में काफी अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Most Runs in Vijay Hazare Trophy 2024-25: 18 जनवरी 2025 से शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर और मयंक अग्रवाल जैसे अनुभवी बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर हैं।

करुण नायर और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी कप्तानी वाली टीमें विदर्भ और कर्नाटक दोनों अपने-अपने ग्रुप के प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहीं और क्वार्टरफाइनल जीतकर सेमीफाइनल में भी पहुंची। कर्नाटक ने सेमीफाइनल में हरियाणा को हराकर फाइनल में भी जगह बनाई।

लंबे समय तक कर्नाटक के लिए खेल चुके करुण नायर इस सीजन से विदर्भ का प्रतिनिधित्व और कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन सेमीफाइनल तक आठ मैचों में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।

इसके अलावा, कर्नाटक की कप्तानी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वह भी अब तक चार शतक लगा चुके हैं। वह अपनी कप्तानी में अपनी टीम को फाइनल में पहुँचा चुके हैं।

यहाँ हम आपको विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज – Most Runs in Vijay Hazare Trophy 2024-25

5. अभिषेक शर्मा – 467 रन

Abhishek Sharma Scored Second-fastest Century in The History Of T20 Cricket
Abhishek Sharma

पंजाब के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अच्छे फॉर्म में रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में आठ मैचों में 58.37 की औसत और 130.44 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 170 रनों की अपनी लिस्ट-ए करियर बेस्ट पारी भी खेली।

4. प्रभसिमरन सिंह – 498 रन

Prabhsimran Singh
Prabhsimran Singh

पंजाब के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। हालाँकि, उनकी टीम पंजाब इस सीजन क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई।

प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सात मैचों में 83.00 की औसत और 128.68 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 150* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ तीन शतक भी निकले।

सम्बंधित खबरें

3. सिद्धेश वीर – 520 रन

Siddhesh Veer - Vijay Hazare Trophy 2024-25
Siddhesh Veer – Vijay Hazare Trophy 2024-25

महाराष्ट्र के बाएँ हाथ के बल्लेबाज सिद्धेश वीर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सेमीफाइनल तक 9 मुकाबले खेले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहकर यह सीजन समाप्त किया।

सिद्धेश ने 9 पारियों में 86.66 की औसत से 520 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। इस टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी पारी 155 रनों की रही।

2. मयंक अग्रवाल – 619 रन

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25
Mayank Agarwal – Vijay Hazare Trophy 2024-25

कर्नाटक के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस सीजन शायद अपने लिस्ट ए करियर के सबसे अच्छे दौर में चल रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 9 मैचों में 103.16 की औसत और 109.17 की स्ट्राइक रेट से 619 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

1. करुण नायर – 782 रन

Karun Nair - Vijay Hazare Trophy 2024-25
Karun Nair Has Scored Most Runs in Vijay Hazare Trophy 2024-25

कर्नाटक छोड़कर विदर्भ के लिए खेल रहे अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं और सभी मैचों में रन बना रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि, नायर सेमीफाइनल तक सात पारियों में सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं।

नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक आठ मैचों की सात पारियों में 782.0 की औसत और 125.96 की स्ट्राइक रेट से 782 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और एक अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 163* रनों की एक बड़ी पारी भी शामिल है।

बता दें कि, एक विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नारायण जगदीशन (830) के नाम दर्ज है। यदि विदर्भ फाइनल खेलती है, तो मात्र 49 रन बनाते ही करुण नायर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

नोट: यहाँ दिए गए सभी आंकड़े विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के समाप्त होने तक अपडेटेड हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More