Paris Paralympics 2024: कपिल परमार ने जूडो में रचा इतिहास, 33 सेकेंड में ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब 25 पर पहुंच गई है। भारत को इस बार इन खेलों में 25 वां मेडल पैरा जूडो में कपिल परमार ने दिलाया है। उन्होंने पैरा जूडो में भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में कपिल ने ब्राजील के पैरा एथलीट को हराया है।

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारत के पदकों की संख्या अब 25 पर पहुंच गई है। भारत को इस बार इन खेलों में 25 वां मेडल पैरा जूडो में कपिल परमार ने दिलाया है। उन्होंने पैरा जूडो में भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में कपिल ने ब्राजील के पैरा एथलीट को हराया है।

Kapil Parmar
image source : X

इस बार इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) के खेलों में लगातार भारत के पदकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बार इन खेलों के 8वें दिन भारत के खाते में 25वां पदक पैरा-जूडो के इवेंट में आया। इस बार भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किलोग्राम कैटेगिरी के इवेंट में ब्राजील के पैरा एथलीट एलील्टन ओलिवेरा को 10-0 से मात देने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। मध्य प्रदेश के इस पैरा एथलीट ने चैंप-डे-मार्स एरिना में इस मैच को अपने नाम किया।

Paris Paralympics 2024 अभी आज 9 वें दिन और मेडल बढ़ने की उम्मीद :-

इस बार भारत को पैरा जुडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इस मैडल को जीतने के साथ ही अब भारत पदक तालिका में 16वें पायदान पर भी पहुंच गया है। इन खेलों में अभी तक भारत के खाते में 5 गोल्ड के अलावा 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज ही आ पाए है।

Kapil Parmar
image source : X
सम्बंधित खबरें

इसके अलावा अभी भारत को इन खेलों के 9वें दिन और मेडल की उम्मीद लगी हुई है। क्यूंकि भारत ने टोक्यो में हुए पैरालंपिक गेम्स में कुल 19 पदक जीते थे। लेकिन अभी तक भारत ने इन खेलों में कुल 25 पदक जीत लिए है। तभी तो इस बार टोक्यो के खेलों से भारत के सभी एथलीटों का प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा रहा है।

Paris Paralympics 2024 कपिल को सेमीफाइनल में करना पड़ा था हार का सामना :-

इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारत के पैरा एथलीट कपिल परमार ने सेमीफाइनल तक काफी शानदार खेल दिखाया था। इससे पहले ही उन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से मात दी थी। वहीं इसके अलावा इस बार इस इवेंट के सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से हुई थी।

Kapil Parmar
image source : X

लेकिन इस बार पैरा जुडो के सेमीफाइनल मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी मेडल की उम्मीद को नहीं छोड़ा था। इसके बाद फिर उन्होंने ब्राजील के पैरा एथलीट को मात्र 33 सेकंड में ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल को जीत लिया था। भारत ने अब तक पैरा आर्चरी, पैरा एथलीट, शूटिंग पैरा, पैरा बैडमिंटन और पैरा जूडो के इवेंट में पदक जीतने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन भी होगी मेडल की बरसात, जानें क्या है भारत का पूरा शेड्यूल

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More