Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में सभी भारतीय एथलीट इस बार धमाल मचा रहे हैं। इन खेलों में अभी तक भारत ने कुल 25 मेडल जीत लिए हैं। इस बार यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड मेडल आए है। इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) खेलों में भारतीय एथलीटों ने इस बार 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज जीते हैं। तो चलिए जानते है कि आज इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) खेलों के 9वें दिन भारत का क्या शेड्यूल रहेगा।

इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024)खेलों में भारत के पैरा एथलीट दृष्टिबाधित कपिल परमार ने जे1 60 किलोग्राम वर्ग के मेंस पैरा जूडो में भारत को पहला पैरालंपिक मेडल दिलाया। इससे पहले भारत के इस एथलीट ने सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से 0-10 से हार गए थे। क्यूंकि पैरा जूडो में जे1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है।

इस पदक को जीतने के साथ ही अब भारत के पदकों की संख्या 25 हो गई है। क्यूंकि यह भारतीय एथलीटों द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड भी है। क्यूंकि किसी भी पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों के द्वारा जीते यह सबसे ज्यादा मेडल है। भारत ने अब तक कुल 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस बार भारत पदक तालिका में भी 16 वें स्थान पर पहुंच गया है।

इस बार भारतीय पैरालंपिक समिति ने भी इन खेलों से पहले कम से कम 25 पदक जीतने की उम्मीद जताई थी और उनका यह लक्ष्य अब पूरा हो चुका है। इस बार यहां पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों से ज्यादा ही रहा है। लेकिन इस बार दोहरी संख्या में गोल्ड जीतने की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है। आज पेरिस पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन भी भारतीय एथलीटों के काफी उम्मीद है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा 9 वें दिन भारत का शेड्यूल।
Paris Paralympics 2024 के 9वें दिन भारत का शेड्यूल :-
दोपहर 1:30 से – पैरा कैनोइंग – पुरुषों का कयाक सिंगल 200 मीटर – KL1 हीट्स – यश कुमार
दोपहर 1:38 से – पैरा एथलेटिक्स – महिलाओं का 200 मीटर T12 राउंड 1 – सिमरन
दोपहर 1:50 से – पैरा कैनोइंग – महिलाओं का वा’आ सिंगल 200 मीटर – VL2 हीट्स – प्राची यादव
दोपहर 2:07 से – पैरा एथलेटिक्स – पुरुषों का जेवलिन थ्रो F54 फाइनल – दीपेश कुमार
दोपहर 2:50 से – पैरा एथलेटिक्स – पुरुषों का 400 मीटर T47 राउंड 1 – दिलीप महादू गावित
दोपहर 2:55 से – पैरा कैनोइंग – महिलाओं का कयाक सिंगल 200 मीटर – KL1 हीट्स – पूजा ओझा
दोपहर 3:21 से – पैरा एथलेटिक्स – पुरुषों का हाई जंप T64 फाइनल – प्रवीण कुमार
शाम 8:30 से – पैरा पावरलिफ्टिंग – महिलाओं का 67 किलोग्राम तक फाइनल – कस्तूरी राजमणि
रात 10:30 से – पैरा एथलेटिक्स – महिलाओं का जेवलिन थ्रो F46 फाइनल – भवनाबेन अजबाजी चौधरी
रात 10:34 से – पैरा एथलेटिक्स – पुरुषों का शॉट पुट F57 फाइनल – सोमन राणा, होकातो होतोझे सेमा
रात 11:12 से- पैरा एथलेटिक्स – महिलाओं का 200 मीटर T12 सेमीफाइनल – सिमरन (योग्यता के आधार पर)
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगस्त महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए हुए नामित