पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन-कौन से स्पोर्ट्स ओलंपिक डेब्यू करेंगे?
जानिए वे स्पोर्ट्स कौन-कौन से हैं, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना ओलंपिक डेब्यू कर रहे हैं।
Which Sports will Make Their Olympic Debut in Paris Olympics 2024?
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरूआत 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ हो चुकी है, जबकि इसका समापन 11 अगस्त को होगा। इस ओलंपिक में 32 अलग-अलग स्पोर्ट्स के कुल 329 इवेंट्स खेले जाएंगे, जो मेट्रोपॉलिटन फ्रांस के 35 अलग-अलग जगहों पर आयोजित होंगे। 19 दिनों तक चलने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में 200 देशों और रिफ्यूजी ओलंपिक टीम को मिलाकर 10,500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि, अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) हमेशा से ही युवाओं को पसंद आने वाले खेलों के लिए एक नया मानक स्थापित करना चाहती है। पेरिस ओलंपिक के आयोजकों ने ओलंपिक एजेंडा 2020 में कुछ पॉपुलर स्पोर्ट्स को शुरू करने का प्रस्ताव रखा था, जिसमें से कुछ को IOC ने मंजूरी दे दी थी। अब आइए जानते हैं कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन-कौन से स्पोर्ट्स ओलंपिक डेब्यू करेंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन-कौन से स्पोर्ट्स ओलंपिक डेब्यू करेंगे? | Which sports will make their Olympic debut in Paris Olympics 2024?
1. ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग (Breaking or Break Dancing)
ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना ओलंपिक डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस खेल में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए एक-एक मेडल इवेंट्स आयोजित होंगे, जिसमें बी-बॉय और बी-गर्ल्स सहित कुल 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
ब्रेकिंग में बी-गर्ल्स और बी-बॉयज दोनों के लिए राउंड-रॉबिन, क्वार्टर-फ़ाइनल, सेमी-फ़ाइनल, ब्रॉन्ज़ और गोल्ड मेडल की लड़ाई शामिल है। इस खेल में महिलाओं के इवेंट्स 9 अगस्त को और पुरुषों के इवेंट्स 10 अगस्त को पेरिस के ला कॉनकॉर्ड 1 में होंगी।
2. एथलेटिक्स – मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले (Marathon Race Walk Mixed Relay)
एथलेटिक्स एक ऐसी कैटेगरी है, जिसमें दौड़ना (रेसिंग), कूदना (जम्पिंग), चलना (वॉकिंग) और फेंकना (थ्रोइंग) जैसे कई खेल शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स में पहली बार एक नया इवेंट यानी ‘मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले’ शामिल किया गया है।
बता दें कि, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले को 50 किमी रेस वॉक इवेंट की जगह इस ओलंपिक में शामिल किया गया है। इस इवेंट में रिले में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें 42.195 किमी की दूरी तय करनी होगी।
हर एक खिलाड़ी को कुछ इस क्रम में दो चरण पूरे करने होंगे, जैसे – एक पुरुष धावक 11.45 किमी की दूरी तय करेगा, उसके बाद एक महिला धावक 10 किमी की दूरी तय करेगी, फिर पुरुष धावक 10 किमी की दूरी तय करेगा। इसके बाद, अंत में महिला धावक अंतिम 10.745 किमी की दूरी तय करेगी।
3. नौकायन (सेलिंग) – विंडसर्फिंग (iQFOil) और काइटबोर्डिंग [Windserfing (iQFOil) & Kiteboarding]
पेरिस ओलंपिक 2024 में नौकायन (सेलिंग) में दो नए इवेंट्स शामिल होंगे – विंडसर्फिंग (iQFOil) और काइटबोर्डिंग (फॉर्मूला काइट), जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए होंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 में ये सभी इवेंट 28 जुलाई से 8 अगस्त तक मार्सिले मरीना आयोजित किए जाएंगे।
काइटबोर्डिंग में, एथलीट पानी के ऊपर एक बोर्ड पर हाथ से कंट्रोल की जाने वाली पतंग का इस्तेमाल करेंगे। इस खेल में कुल 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल होंगे, जो ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
बता दें कि, RS:X की जगह iQFOil में बोर्ड को पानी से बाहर निकालने के लिए हाइड्रोफॉइल का उपयोग किया जाता है। इस इवेंट में तीन अलग-अलग प्रकार की रेस शामिल होंगी: स्लैलम, कोर्स रेसिंग और मैराथन।
4. कैनो स्लैलम – कयाक क्रॉस (Canoe Slalom – Kayak Cross)
कैनो स्लैलम में कयाक क्रॉस इवेंट पहली बार पेरिस ओलंपिक 2024 में डेब्यू करने जा रहा है। इस इवेंट के चलते भारतीय खिलाड़ियों को न केवल मेडल जीतने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि इसका फॉर्मेट ट्रेडिशनल कैनो स्लैलम इवेंट से अलग भी होगा, जिसमें एथलीट सीधे एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह इवेंट व्हाइट-वाटर वैरेस-सुर-मार्ने नॉटिकल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
कयाक क्रॉस में पुरुषों और महिलाओं के टाइम ट्रायल 2 अगस्त, शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। इस इवेंट के लिए राउंड 1 और रिपेचेज 3 अगस्त को होगा, जबकि हीट 4 अगस्त को होगी। इस इवेंट में क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, स्मॉल फाइनल और फाइनल सभी 5 अगस्त, सोमवार को आयोजित किए जाएंगे।
Which Sports will Make Their Olympic Debut in Paris Olympics 2024?