James Brendan Connolly: इस बार पेरिस ओलंपिक की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। लेकिन अब इससे पहले ही कुछ इवेंट के मुकाबले भी शुरू हो गए है। वहीं आधुनिक ओलंपिक गेम्स साल 1896 में शुरू हुए थे। उस समय ग्रीस के एथेंस में इन ओलंपिक के खेलों को किया गया था। उस समय के ओलंपिक में कुल 12 इवेंट का आयोजन किया गया था।

James Brendan Connolly ये सभी इवेंट केवल एथलेटिक्स के थे। उस समय पहला गोल्ड मेडल ट्रिपल जंप इवेंट में आया था। उस समय इस ट्रिपल जंप इवेंट में अमेरिका के खिलाड़ी जेम्स ब्रेंडन कोनोली ने पहला स्थान हासिल किया था। उस समय में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही कोनोली ओलिंपिक मेडल इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने थे।
James Brendan Connolly यूनिवर्सिटी ने छुट्टी देने से किया था मना :-
James Brendan Connolly साल 1896 में पहले ओलंपिक गेम्स का आयोजन 6 से 15 अप्रैल तक किए गए थे। वहीं जब अमेरिका के एथलीट को इन खेलों के बारे में पता चला तो उन्होंने इन खेलों में भाग लेने का फैसला किया था। लेकिन उस समय में जेम्स ब्रेंडन कोनोली हावर्ड यूनिवर्सिटी में स्पेशल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।
James Brendan Connolly लेकिन जब कोनोली ने इन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपनी यूनिवर्सिटी से छुट्टी मांगी तो उनको मना कर दिया गया था। तब उनसे केवल यही कहा गया था कि अब उनके पास इसके लिए केवल यूनिवर्सिटी छोड़ने का ही विकल्प बचा है। अगर वो इन ओलंपिक के खेलों में गए तो फिर से वापस आकर उनको एडमिशन लेना पड़ेगा।

James Brendan Connolly अब इसके जवाब में अमेरिकी एथलीट ने कहा था कि, “इन ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए मैं न तो इस्तीफा दे रहा हूं और न ही दोबारा एडमिशन लूंगा।” यह कहकर कोनोली ने ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए जाने का फैसला किया। इसके बाद 19 मार्च 1896 में उन्होंने एक सेमेस्टर की पढाई के बाद ही कॉलेज छोड़ने का फैसला किया। वहीं उस समय कोनोली की उम्र केवल 27 वर्ष की थी।
James Brendan Connolly जेम्स ब्रेंडन कोनोली ने ओलिंपिक में जीते चार मेडल :-
James Brendan Connolly साल 1896 में हुए ओलिंपिक गेम्स में जेम्स ब्रेंडन कोनोली ने तीन मेडल जीते थे। उस समय उन्होंने ट्रिपल जंप में गोल्ड के अलावा हाई जंप में सिल्वर और लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद कोनोली ने साल 1900 में हुए पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था।

James Brendan Connolly उस साल उन्होंने ट्रिपल जंप में सिल्वर मैडल जीता था। क्यूंकि उस समय पहले स्थान पर आने के बावजूद भी ओलिंपिक में गोल्ड मेडल नहीं दिया जाता था। उस समय पहले नंबर पर रहने वाले को सिल्वर और दूसरे वाले को ब्रॉन्ज मिलता था। तब तीसरे नंबर पर रहने वाले को कोई भी अवॉर्ड नहीं दिया जाता था। लेकिन फिर बाद में इसमें बदलाव कर दिया गया। उस समय अमेरिका ने पहले आधुनिक ओलिंपिक गेम्स में 12 में से 9 गोल्ड मेडल को जीता था।
James Brendan Connolly आयरिश मूल के थे कोनोली :-
James Brendan Connolly जेम्स ब्रेंडन कोनोली का जन्म एरन द्वीप समूह से आए गरीब आयरिश आप्रवासी मछुआरे जॉन कोनोली और एन ओ’डॉनेल के घर पर हुआ था। वह अपने माता – पिता के बारह बच्चों में से एक थे। जब कोनोली बड़े हो रहे थे तो उस समय बोस्टन में पार्क और खेल के मैदानों का कल्चर भी बढ़ रहा था। क्यूंकि उस समय कोनोली अन्य लड़कों के साथ सड़कों और खाली जगहों पर खेलने के लिए जाते थे। वहीं इसके अलावा साल 1904 में हुए ओलंपिक खेलों में भी कोनोली ने भाग लिया था। लेकिन उस समय वो एक एथलीट के रूप में नहीं बल्कि एक पत्रकार के रूप में वहां पर गए थे।
ये भी पढ़ें: राशिद खान का बेबाक अंदाज, टूर्नामेंट में जड़ा दूसरा अर्धशतक
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024: नीता अंबानी दूसरी बार बनीं इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की सदस्य, सर्वसम्मति से हुआ चुनाव - Sports Dig