Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। लेकिन फिर भी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आज 26 जुलाई को होने वाली है। इस बार उद्घाटन समारोह की सभी तैयारी शुरू हो चुकी है। वहां पर मौजूद ओलंपिक गांव से भी सभी तस्वीरें आनी शुरू हो गई है। क्यूंकि सभी भारतीय एथलीट वहीं पर ठहरे हुए है।

इस बार इन ओलंपिक के खेलों में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग लेने वाले हैं। इस बार इन ओलंपिक खेलों में देश और विदेशों से आने वाले दिग्गज खिलाड़ी और युवा एथलीट भी इन खेलों में खेलते हुए नजर आने वाले है। तो चलिए जानते है कि इस बार पेरिस ओलंपिक्स के उदघाटन समारोह में क्या-क्या होने वाला है।
Paris Olympics 2024 कब होगी ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी :-

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आज 26 जुलाई को होने वाली है। भारतीय समयानुसार यह समारोह 26 जुलाई को करीब रात 11 बजे से शुरू होगी। वहीं यह 27 जुलाई को सुबह तक चलने वाली है।
Paris Olympics 2024 कहां होगा ओलंपिक का उद्घाटन समारोह :-

इस बार पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह काफी शानदार रहने वाला है। क्यूंकि इसका आयोजन इस बार खेल गांव या स्टेडियम से बाहर किया जा रहा है। इस बार इसका आयोजन सीन नदी पर किया जा रहा है। इस बार करीब 100 नावों में सवार होकर करीब 10500 एथलीट समारोह स्थल जाएंगे।
Paris Olympics 2024 शरत कमल और पीवी सिंधू उद्घाटन समारोह में होंगी ध्वजवाहक :-

इस बार इस उद्घाटन समारोह में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल दोनों भारत के ध्वजवाहक होंगे। इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत 16 खेलों में 117 एथलीट भारतीय दल का हिस्सा हैं। इन 117 भारतीय एथलीटों में 70 पुरुष और 47 महिलाएँ हैं। इस बार भारत 95 पदकों के लिए कुल 69 स्पर्धाओं में भाग लेने वाला है।
Paris Olympics 2024 कहां देखें उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण :-

इस बार पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह देखने के लिए करीब 6 लाख लोगों को प्रवेश दिया जाने वाला है। इस समारोह में जिन लोगों को मुफ्त प्रवेश नहीं मिल रहा है उनके लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 900 यूरो रखी गई है। क्यूंकि पेरिस में औसत आय 1400 यूरो प्रति माह है। लेकिन ऐसे में अब इन टिकटों की कीमत बहुत अधिक है। इस बार यह उद्घाटन समारोह टीवी पर भी देखा जा सकता है। क्यूंकि इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।
Paris Olympics 2024 भारत की परेड में किस स्थान पर होगी एंट्री :-

इस बार ओपनिंग सेरेमनी में कौन सा देश किस नंबर पर आएगा इसका फैसला वर्णानुक्रम में तय किया जाता है। यह ऑर्डर अंग्रेजी भाषा नहीं बल्कि मेजबान देश की राष्ट्रीय भाषा अनुसार बनाया गया है। इसलिए इस उदघाटन समारोह के समय भारतीय दल की एंट्री 84वें स्थान पर होगी।
Paris Olympics 2024 कौन से सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म :-

इस बार अभी तक भी इन पेरिस ओलंपिक में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने वाले संगीतकारों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं। लेकिन रिपोर्ट में पता चला है की लेडी गागा और सेलीन डियोन पहले ही पेरिस पहुंच चुकी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि डियोन एक ऐतिहासिक फ्रेंच गाने ‘ल्हिम्न आ लमोर’ पर अपनी परफॉर्मेंस दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: मात्र 14 साल की उम्र में कर रहीं हैं प्रतिभाग, इससे पहले जीत चुकी हैं 7 गोल्ड मेडल
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024: कौन है पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे कम और अधिक उम्र के एथलीट, जानिए किस खेल में ले रहे हैं भाग - Sport