Paris Paralympics 2024: भारत की पैरा महिला एथलीट प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया है। प्रीति पैरालंपिक के ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में 100 मीटर टी35 इवेंट में तीसरे नंबर पर रहकर भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इन पेरिस पैरालंपिक 2024 के खेलों में प्रीती ने अपना पर्सनल बेस्ट 14.21 सेकेंड समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

अब इसके साथ ही भारत की यह पैरा एथलीट प्रीति पाल ट्रैक स्पर्धाओं में पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं। इस बार भारत की इस पैरा एथलीट 23 साल की प्रीति पाल ने इन पेरिस पैरालंपिक्स 2024 (Paris Paralympics 2024) में पैरा-एथलेटिक्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। वहीं पैरा-एथलेटिक्स में यह भारत का अब तक का पहला मेडल भी है।
Paris Paralympics 2024 प्रीति पाल का पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन :-
इस बार इन पेरिस पेरिस पैरालंपिक्स 2024 (Paris Paralympics 2024) में प्रीति पाल ने 14.21 सेकंड का अपना पर्सनल बेस्ट समय देकर रेस को पूरा किया। इस रेस में वह चीन की जिया झोउ और कियानकियान गुओ से पीछे रही थी। वहीं इस प्रतियोगिता का गोल्ड और सिल्वर दोनों ही चीन के खाते में आए। जबकि इस बार इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल पहली बार भारत के खाते में आया। भारत की इस पैरा एथलीट प्रीति पाल ने इसी साल मई में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 200 मीटर टी35 में कांस्य पदक जीता था।

इसके चलते ही उन्होंने इस बार इन पेरिस पेरिस पैरालंपिक्स 2024 (Paris Paralympics 2024) में अपनी जगह बनाई थी। वहीं पिछले साल प्रीती हांगझोउ में हुए पैरा एशियन खेलों में दो पदक के करीब आकर चूक गई थीं। लेकिन इस बार पेरिस में वह पदक जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही थी। टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं।
Paris Paralympics 2024 अंक तालिका में किस नंबर पर भारत :-
अभी तक इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारत ने दूसरे दिन 4 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। क्यूंकि 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 शूटिंग स्पर्धा में अवनी लेखरा ने गोल्ड, जबकि मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक पर निशाना साधा था। इस बार पुरुष पैरा खिलाड़ी मनीष नरवाल ने भी शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है।

इसके बाद प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 रेस में कांस्य पदक जीता है। तभी तो अभी तक इन पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल चार पदक जीत लिए है। इन चार पदकों के साथ भारत अंक तालिका में अब 17वें पायदान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: 26 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर ने जड़ा टेस्ट में अपना पहला शतक, लॉर्ड्स में बैट-बल्ले दोनों से बिखेरी चमक