Paris Paralympics 2024: एक बार फिर बजेगा पैरालंपिक में हरियाणा का डंका, पेरिस में 22 एथलीट परचम लहराने के लिए तैयार

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है। जिसको शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इस बार इस पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की तरफ से कुल 84 एथलीट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनमें से 22 एथलीट्स हरियाणा के हैं जो इस बार मेडल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है। इसके लिए सभी भारतीय एथलीट्स भी पूरी तरह से तैयार है। इस बार पेरिस पैरालंपिक्स में भारत अपने कुल 84 एथलीटों का दल भेजा जा रहा है। क्यूंकि पिछली बार भारत ने टोक्यो में हुए पैरालंपिक्स में भी 54 एथलीटों का दल भेजा था। लेकिन इस बार भारत ने अपने एथलीटों की संख्या बढ़ा दी है।

Indian athletes
image source : X

Paris Paralympics 2024 तभी तो इस जा रहा पैरालंपिक्स में यह दल भारत का सबसे बड़ा दल भी है। भारत की तरफ से जा रहे ये सभी 84 एथलीट इस बार कुल 12 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले है। इससे पहले पिछले टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे। तभी तो इस बार भारत को अपने पदकों की संख्या 20 से पार जाने की उम्मीद है। इससे पहले हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने भारत को जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल दिलाया था।

Indian athletes
image source : X

Paris Paralympics 2024 वहीं अब इस बार पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत को अपने स्टार भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल से मेडल की पूरी उम्मीद है। क्यूंकि एफ64 कैटेगरी पैरा जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड भारत के सुमित के नाम है। उन्होंने यह रिकार्ड साल 2022 के एशियाई खेलों में 73.29 मीटर दूर भाला फेंक कर बनाया था।

Indian athletes
image source : X

Paris Paralympics 2024 अब आइए जानते है कि भारत के ये 84 एथलीट कौन हैं , इनमें से हरियाणा के 22 एथलीट कौन है। वहीं ये किन खेलों में भाग ले रहे है। भारतीय फैंस टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनल पर पेरिस पैरालंपिक 2024 को देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी।

Paris Paralympics 2024 पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के सभी 84 एथलीट :-

Indian athletes
image source : X

जेवलिन थ्रो :- सुमित अंतिल, संदीप, अजीत सिंह, रिंकू हूडा, नवदीप, प्रवीन कुमार, भावनाबेन चौधरी, दीपेश कुमार, सुंदर सिंह गुर्जर, संदीप संजय सरगार.

sumit antil
image source : X

बैडमिंटन :- मनोज सरकार, नितेश कुमार, कृष्णा नागर, शिवराजन सोलेमलाईम, सुहास यतिराज, सुकंत कदम, तरुण, नित्या श्री सुमति, मनदीप कुमार, मानसी जोशी, पलक कोहली, तुलसीमति मुरुगेशन, मनीषा रामदास.

शूटिंग :- आमिर अहमद, अवनी लेखरा, मोना अगरवाल, निहाल सिंह, मनीष नरवाल, रुद्रांश खंडेलवाल, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहर्षा रामाकृष्ण, स्वरूप उन्हाल्कर, रूबीना फ्रांसिस.

शॉट पुट :- सचिन सारजेराओ, मनु, रवि रोंगाली, मोहम्मद यासिर, रोहित कुमार, सुमन राणा, भाग्यश्री माधवराओ.

हाई जम्प :- निषाद कुमार, मरियप्पन थांगावेलु, रामपाल, शैलेश कुमार, शरद कुमार, प्रवीन कुमार.

डिसकस थ्रो :- योगेश कथुनिया, कंचन लखानी, करमज्योति, साक्षी कसाना.

क्लब थ्रो :- धरमबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार.

मीटर रेस, 100/200/400/1500 – दीप्ति जीवांजी, प्रीति पाल, दिलीप गवित, रक्षिता राजू, सिमरन.

आर्चरी :- हरविंदर सिंह, राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी, पूजा, सरिता, शीतल देवी.

नौकायन :- प्राची यादव, यश कुमार, पूजा ओझा.

साइकलिंग :- अरशद शेख, ज्योति गजेरिया.

ब्लाइंड जूडो :- कपिल परमार, कोकिला.

पावरलिफ्टिंग :- परमजीत कुमार, अशोक, सकीना खातून, कस्तूरी राजमानी.

रोविंग :- अनीता, नारायण कोंगानापल्ले.

टेबल टेनिस :- सोनलबेन पटेल, भवीनाबेन पटेल

स्विमिंग :- सुयश नारायण जाधव – 50 मीटर बटरफ्लाई

टायक्वोंडो :- अरुणा

Paris Paralympics 2024 पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा ले हरियाणा के 22 प्लेयर्स :-

पैरा तीरंदाजी :- हरविंदर सिंह, पूजा, सरिता

पैरा एथलेक्टिस :- सुमित, रिंकू, नवदीप, योगेश, धरमबीर, मनु, रामपाल, रोहित कुमार, प्रणव सूरमा, अमित कुमार, अरविंद, करमज्योति, कंचन लखानी

पैरा बैडमिंटन :- नीतिश कुमार, तरुण

ब्लाइंड जूडो :- कोकिला

पैरा पावरलिफ्टिंग :- अशोक, मनीष नरवाल

पैरा ताइक्वांडो :- अरुणा

ये भी पढ़ें: क्या सच्च में केएल राहुल ने लिया क्रिकेट से संन्यास? सामने आई केएल की वायरल पोस्ट की सच्चाई

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More