Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है। इस बीच पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और सरकार, प्रांतीय प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा वित्तीय ईनाम का वादा किया गया था।
अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल :-

पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम ने इस बार पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने कहा कि पदक जीतने के बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके लिए की गई भूमि आवंटन की घोषणाएं भी फर्जी थीं। वहीं इस बार नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता था। जबकि नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर का थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बने थे नदीम :-
अरशद नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बने थे। वहीं उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पाकिस्तान के इस भाला फेंक एथलीट को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और सरकार, प्रांतीय प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा वित्तीय ईनाम का वादा किया गया था। जबकि नदीम को वादे के अनुसार नकद पुरस्कार विधिवत प्रदान किए गए थे। लेकिन घोषित भूमि आवंटन का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

इसके बाद उन्होंने कहा है कि, “मेरे लिए की गई सभी पुरस्कारों की घोषणाओं में से, भूमि आवंटन की घोषणाएं फर्जी थीं। क्यूंकि यह मुझे अभी तक नहीं मिली है। जबकि मेरे लिए घोषित किए गए नकद पुरस्कार मिल गए हैं।” अब उनका यह बयान पाकिस्तान की सरकार और संस्थानों द्वारा उन्हें जमीन देने के झूठे वादों की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका ध्यान प्लॉट पर नहीं, बल्कि पूरी तरह एथलेटिक्स के करियर पर केंद्रित है।
सिलेसिया डायमंड लीग में नीरज के साथ खेलेंगे अरशद :-
इस बीच पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार नदीम की इंग्लैंड में सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है। वह अब पिंडली की चोट से उबर रहे हैं। क्यूंकि अपनी पिंडली की चोट की वजह से ही वह हाल की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सके थे। उनकी सर्जरी कैम्ब्रिज में डॉ. अली बाजवा की देखरेख में की गई थी।

इस सर्जरी के बाद नदीम ने अपना पुनर्वास और फिजियोथेरेपी शुरू कर दिया है। इसके बाद अब उनकी मेडिकल टीम और कोच सलमान इकबाल बट उनके सुचारू और समय पर ठीक होने को लेकर आशावादी हैं। तभी तो अब नदीम और नीरज के इसी साल पहली बार पोलैंड के सिलेसिया में 16 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग इवेंट में आमने-सामने होने की उम्मीद है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।