D Gukesh: इस वर्ष के आखिरी में मौजूद विश्वचैंपियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देने को तैयार गुकेश को इस मुकाबले के दौरान किस्मत का साथ मिला, जब उनकी गलती पर रोमानिया का खिलाड़ी फायदा उठाने में नाकामयाब रहा।
D Gukesh: गुकेश को मिला किस्मत का साथ
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सुपर बेट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल कर विजयी आगाज किया। गुकेश ने रोमानिया के डेक बोगडान डैनियल को हराया।

इस साल के आखिर में मौजुदावक्त में विश्वचैंपियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देने को तैयार गुकेश को इस मुकाबले के दौरान किस्मत का भी साथ मिला जब उनके द्वारा गलती हो जाने पर रोमानिया का खिलाड़ी फायदा नही उठा सका और गुकेश ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज किया।
D Gukesh: रोमानिया के खिलाड़ी ने गवांया मौका

बोगदान डैनियल ने निम्जो इंडियन डिफेंस से शुरुआत की जिसने बीच में मुकाबले को और भी जटिल बना दिया। रोमानिया के खिलाड़ी के पास गुकेश पर बढ़त बनाने का एक शानदार मौका मिला था लेकिन उन्होंने इस मौके को गवां दिया। फिर क्या था, उसके बाद गुकेश ने इस मौके का फायदा उठाते हुए मजबूत वापसी किया और मैच में शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
D Gukesh: प्रज्ञानन्द ने भी किया बेहतरीन प्रयास
इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश कर रहें एक अन्य भारतीय आर प्रज्ञानंद ने कड़ी मेहनत की लेकिन, उन्हें उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोबो के खिलाफ कड़े मुकाबले में ड्रा से संतोष करना पड़ा। काले मोहरों से खेल रहे प्रज्ञानंद को अब्दुसत्तारोबो से कड़ी चुनौती मिली दोनों खिलाड़ी 60 चलो के बाद बराबरी पर सहमत हो गये।

अमेरिकी मूल के फैबियानो कारुआना भी शुरूआती दौर में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहें। उन्होंने फ़्रांस के फिरोजा अलिरोजा को हराया। वहीँ 10 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में अन्य दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए।
1 Comment
Pingback: INDW Vs SAE Test: पूनम-कामिनी के बाद अब इन दो महिला क्रिकेट