Chess: भारत के विश्व चैंपियन डी गुकेश ने फ्रीस्टाइल शतरंज (Chess) ग्रैंड स्लैम में काफी खराब शुरुआत की है। क्यूंकि इस (Chess) टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर में उन्होंने अमेरिका के लेवोन अरोनियन और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव के साथ ड्रॉ खेला है।

फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में अभी तक 4 दौर के मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अभी इसके ग्रुप चरण में पांच दौर के मुकाबले बाकी हैं। तभी तो (Chess) भारतीय ग्रैंडमास्टर को अगले चरण में जाने के लिए 10 प्रतिभागियों में से शीर्ष आठ में अपनी जगह बनाने की जरुरत है।
फ्रीस्टाइल Chess टूर्नामेंट में गुकेश की खराब शुरुआत :-
भारत के विश्व चैंपियन डी गुकेश ने फ्रीस्टाइल शतरंज (Chess) ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत तीन ड्रॉ और एक हार के साथ की है। लेकिन यह उनकी इस (Chess) टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे खराब शुरुआत है। उनके इस प्रदर्शन से यह भी संकेत मिल रहा है कि वह धीरे-धीरे नए प्रारूप के साथ अपना तालमेल बिठा रहे हैं।

इसके अलावा विश्व के नंबर एक (Chess) खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और जर्मनी के व्यवसायी जान हेनरिक ब्यूटनर के दिमाग की उपज फ्रीस्टाइल शतरंज (Chess) प्रतियोगिता दुनिया की शीर्ष शतरंज संस्था फिडे के साथ टकराव के बावजूद पेशेवर शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक स्थायी टूर्नामेंट हो सकता है।

लेकिन इस (Chess) टूर्नामेंट में अभी तक खेलते हुए भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ ड्रॉ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की। जबकि अपनी दूसरी बाजी में भारत के विश्व चैंपियन गुकेश को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से हार मिली है।

इसके बाद टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर में भारतीय दिग्गज ने अमेरिका के लेवोन अरोनियन और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव के साथ ड्रॉ खेला है। इसके अलावा अभी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में पांच दौर के मुकाबले बाकी हैं। लेकिन अगले चरण में पहुंचने के लिए गुकेश को 10 प्रतिभागियों में से शीर्ष आठ में अपनी जगह बनाने की जरूरत है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।