Shooting World Cup: भारत का आईएसएसएफ लोनाटो विश्वकप में हारकर अभियान समाप्त हो गया है। क्यूंकि भारत के निशानेबाज लक्ष्य श्योराण (22,19,25) और नीरू ढांडा (25,24,25) तीसरी सीरीज में परफेक्ट स्कोर बनाने के बावजूद ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक राउंड में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं।
शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का अभियान हुआ समाप्त :-
भारत का आईएसएसएफ लोनाटो विश्वकप में हारकर अभियान समाप्त हो गया है। भारत के लक्ष्य श्योराण और नीरू ढांडा ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक राउंड में अपनी जगह नहीं बना सके। इससे पहले लक्ष्य और नीरू ने क्वालिफाइंग दौर में संभावित 150 में से 140 अंक बनाए और 54 जोड़ियों में 10वें स्थान पर रहे थे।

इसके अलावा जोरावर सिंह संधू (21,23,24) और प्रीति रजक (23,24,23) की दूसरी भारतीय जोड़ी 138 अंक के साथ 22वें स्थान पर रही है। वहीं इससे एक दिन पहले महिला ट्रैप में चौथे स्थान पर रही नीरू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 75 में से केवल एक ही निशाना चूका था।

इसके अलावा लक्ष्य दूसरी सीरीज में अपनी लय में नहीं दिखाई दिए और छह निशाने चूक गए। इसके चलते हुए भारतीय जोड़ी की पदक दौर में जगह बनाने की संभावनाओं को करारा झटका लगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन और स्पेन की दोनों टीम 143 अंक के समान स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहीं हैं।

इससे पहले पिछले निकोसिया शॉटगन विश्व कप की मिश्रित टीम स्पर्धा में काइनन चेनाई और सबीरा हारिस की भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था। वहीं इस बार यह स्पर्धा साल 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पहली बार आयोजित की जाएगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।