Doping: भारत की धाविका अर्चना जाधव डोप परीक्षण में फेल हो गई हैं। इसके चलते हुए उनपर अब चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। तभी तो विश्व एथलेटिक्स की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा है कि उन्होंने अपना जो नमूना पिछले साल दिसंबर में पुणे हाफ-मैराथन के दौरान दिया था। उसमें प्रतिबंधित पदार्थ ऑक्सेंड्रोलोन पाया गया था।
अर्चना जाधव हुई डोप परीक्षण में फेल :-
भारत की लंबी दूरी की धाविका अर्चना जाधव पर जनवरी में लिए गए डोप परीक्षण में फेल रहने के चलते अब चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच उन्होंने बार-बार याद दिलाने पर भी इस डोप परीक्षण में फेल रहने के खिलाफ कोई भी अपील नहीं की है।

इसके चलते हुए अब विश्व एथलेटिक्स ने यह मान लिया है कि वह अपना अपराध स्वीकार करती हैं। तभी तो अब उनपर यह चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले विश्व एथलेटिक्स की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा है कि उन्होंने अपना जो नमूना पिछले साल दिसंबर में पुणे हाफ-मैराथन के दौरान दिया था।

उनके उस नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ ऑक्सेंड्रोलोन पाया गया था। वहीं यह सिंथेटिक एनाबॉलिक स्टेरॉयड शरीर में प्रोटीन उत्पादन और मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है। उनपर यह प्रतिबंध सात जनवरी से लागू हुआ है। इससे पहले भी वह इस अवधि के लिए अस्थायी तौर पर निलंबित थी।

इसके चलते हुए अब 15 दिसंबर 2024 से उनके सभी परिणाम अयोग्य माने जाएंगे और उन्हें इस अवधि के लिए सभी पुरस्कार, पदक, अंक और उपस्थिति राशि जमा करने होंगे। इससे पहले उन्होंने 25 फरवरी को एआईयू को एक ईमेल में उल्लंघन के आरोप का जवाब देते हुए कहा था कि, “मुझे बेहद खेद है सर। मैं आपके फैसले का स्वागत करती हूं।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।