Khelo India Youth Games: भारत के युवा भारोत्तोलक खिलाड़ी हर्षबर्धन और अस्मिता ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके चलते हुए उन्होंने भारोत्तोलन स्पर्धा के पहले दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पदकों की हैट्रिक लगाने वाली 16 साल की युवा एथलीट ज्योशना साबर ने भी लडकियों के 40 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
हर्षबर्धन-अस्मिता का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन :-
भारत के खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हर्षवर्धन साहू और अस्मिता धोने ने भारोत्तोलन स्पर्धा के पहले दिन रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। इस बीच ओडिशा के गंजम जिले के रहने वाले हर्षवर्धन साहू ने इन खेलो इंडिया में लड़कों के 49 किलो वर्ग में दो राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाए। इस महीने की 22 तारीख को 16 वर्ष के होने जा रहे साहू ने क्लीन और जर्क और समग्र भार में क्रमश: 115 और 203 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बना दिया। इसके अलावा उन्होंने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया।

इससे पहले पिछला रिकॉर्ड झारखंड के एथलीट बाबूलाल हेमब्रोम के नाम था। इसके अलावा इस बार आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पदकों की हैट्रिक लगाने वाली 16 साल की ज्योशना साबर ने लड़कियों के 40 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। जबकि इस बार महाराष्ट्र की अस्मिता धोने और उत्तर प्रदेश की मानसी चामुंडा ने लड़कियों के 49 किलो वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और समग्र भारवर्ग में नये राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
पदक तालिका में शीर्ष पर है महाराष्ट्र :-

इस समय महाराष्ट्र 27 स्वर्ण, 21 रजत और 24 कांस्य समेत 72 पदक लेकर शीर्ष पर चल रहा है। जबकि कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा राजस्थान तीसरे, मध्यप्रदेश चौथे और पंजाब पांचवें स्थान पर है। दूसरी तरफ दिल्ली की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाज नाम्या कपूर ने मध्यप्रदेश की अंजलि भागवत को केवल एक अंक से हराकर स्वर्ण पर अपना कब्जा कर लिया है। जबकि इस बार असम के प्रियांशु भट्टाचार्य ने लड़कों के वर्ग में बाजी मारी। इसके अलावा इस बार मेजबान बिहार सेपक टेकरॉ के दोनों फाइनल हार गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।