Asian Championships: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर को कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल किया गया है। इस बार वह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस बार यह टूर्नामेंट 16 से 30 अगस्त तक होगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सोमवार को भारत ने अपनी 35 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
एनआरएआई ने घोषित की टीमें :-
इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) द्वारा घोषित अन्य टीमें सितंबर-अक्तूबर में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए हैं। ये सब भी सीनियर प्रतियोगिता के साथ ही होगी। इसके अलावा एनआरएआई ने चीन के निंगबो में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए सीनियर टीम की घोषणा भी कर दी है। वहीं इस बार यह प्रतियोगिता सात से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं इस प्रमुख एशियाई प्रतियोगिता के लिए सीनियर टीम में 35 सदस्य शामिल हैं। ये सभी इस बार तीन मिश्रित टीम सहित 15 स्पर्धाओं में भाग लेने वाले हैं।

भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर इस बार महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने वाली हैं। उनके अलावा सीनियर टीम में वापसी करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में पुरुष एयर राइफल के पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल और ओलंपियन अंजुम मौदगिल (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), सौरभ चौधरी (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल) और केनान चेनाई (पुरुष ट्रैप) शामिल हैं।

इसके अलावा ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल), मेहुली घोष (एयर राइफल) और किरण अंकुश जाधव (एयर राइफल) दोनों सीनियर टीम में ही शामिल हैं। जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन और ओलंपियन राही सरनोबत को निंगबो जाने वाली टीम में जगह मिली है। इसके अलावा एनआरएआई द्वारा घोषित दो 36 सदस्यीय जूनियर टीमों में ओलंपियन रायजा ढिल्लों ही एकमात्र बदलाव है। इस बार उनको मानसी रघुवंशी की जगह दिल्ली विश्व कप जूनियर महिला स्कीट टीम में शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।