National Games: 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इसके चलते हुए अभी तक इन नेशनल गेम्स (National Games) में उत्तराखंड को 15 स्वर्ण सहित कुल 69 पदक मिल चुके हैं। इस बार इन नेशनल गेम्स (National Games) में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का सबसे शानदार प्रदर्शन ताइक्वांडो, वुशु और बॉक्सिंग में रहा है।
इसके चलते हुए ही तो इन 38वें नेशनल गेम्स (National Games) में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की चमक रविवार को भी जारी रही है। क्यूंकि इस दिन उत्तरखंड राज्य के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित सात पदक जीत कर अपनी पदक तालिका को भी मजबूत किया है। इसके चलते हुए अब उत्तराखंड राज्य इन नेशनल गेम्स की पदक तालिका में ऊपर उठकर सातवें स्थान पर आ गया है।

इस बार इन नेशनल गेम्स (National Games) की मॉडर्न पेंटाथलान पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में उत्तराखंड के एथलीट आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया है। इसके अलावा पेंटाथलान में टीम इवेंट में भी आदित्य नेगी ने रजत, कंचन नेगी ने रजत व ऋषभ मिंगवाल ने भी रजत पदक जीता है। वहीं इस दिन शूटिंग में भी आर्या त्यागी को कांस्य पदक मिला है।

जबकि पुरुष वर्ग की नेटबाल स्पर्धा में उत्तराखंड की टीम को रजत व महिला वर्ग में कांस्य पदक मिला। क्यूंकि इस बार इन खेलों (National Games) में पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को हरियाणा से 74-71 से हार मिली है। जबकि महिला वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में तेलंगाना और उत्तराखंड का स्कोर 42-42 रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक मिला है।
उत्तराखंड ने अभी तक जीते हैं इतने पदक :-
इन 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को अभी तक 15 स्वर्ण सहित 69 पदक मिल चुके हैं। अभी तक इन खेलों (National Games) में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों का सबसे शानदार प्रदर्शन ताइक्वांडो, वुशु और बॉक्सिंग में रहा है। क्यूंकि ताइक्वांडो में राज्य के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित 12 पदक जीते हैं। जबकि बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण सहित पांच पदक और वुशु में एक स्वर्ण सहित 12 पदक जीते हैं।

National Games में सर्विसेज की टीम शीर्ष पर :-
इन 38वें नेशनल गेम्स में अभी तक सर्विसेज की टीम 42 स्वर्ण सहित 71 पदक जीतकर शीर्ष पर चल रही है। जबकि (कर्नाटक 31 स्वर्ण सहित 62 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा महाराष्ट्र 29 स्वर्ण सहित 118 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।