Bajrang Punia: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि का मामला समाप्त कर दिया है। क्यूंकि बीते गुरुवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने कोच और शिकायतकर्ता नरेश दहिया से बिना शर्त के माफी मांग ली थी। इसके बाद बीती 29 मई को न्यायाधीश ने मामला तब समाप्त कर दिया था जब दोनों पक्षों को अदालत में प्रस्तुत किया गया था। तब इन दोनों पक्षों ने मामले को आपस में सुलझाने का फैसला किया।
बजरंग ने कोच पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी :-

दिल्ली की एक अदालत के न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है कि, “यह मामला अब सुलझ गया है।” वहीं इससे पहले नरेश दहिया ने यह दावा किया था कि बजरंग ने अन्य पहलवानों और लोगों के साथ मिलकर 10 मई 2023 को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी की थी।
बजरंग पुनिया ने बोली थी यह बात :-
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने 10 मई 2023 को जंतर मंतर पर धरने के दौरान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि नरेश दहिया खुद बलात्कार के आरोपी हैं। तभी तो उन्हें उनके विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

फिर इसके बाद दहिया ने बजरंग को अदालत में घसीटकर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था। इसके बाद बजरंग पुनिया को अदालत ने समन जारी किया था और उन्हें चौथी सुनवाई में जमानत भी दे दी थी। क्यूंकि भारत के स्टार पहलवान बजरंग ने बीती 17 मई को कोच से माफी मांग ली थी और अपने किए पर खेद जताया था।
बजरंग पुनिया ने मांगी थी माफी :-
ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने माफीनामे में कहा है कि, “मैं जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन के समय हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोच नरेश दहिया के खिलाफ दिए गए अपने गलत और असंवेदनशील बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं।

अब मैं कोच नरेश दहिया की छवि को हुए नुकसान और उनके खिलाफ मेरे गलत और असंवेदनशील बयान के कारण उनके प्रियजनों को हुए दर्द और पीड़ा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता हूं। वह एक प्रतिष्ठित कोच हैं और उन्होंने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैं एक बार फिर खेद व्यक्त करते हुए उनसे और उनके प्रियजनों से दिल से माफी मांगता हूं।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।