Wimbledon: विंबलडन पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मैच बीती रात इटली के जैनिक सिनर और स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज के बीच खेला गया था। इस खिताबी मैच को सिनर ने जीत लिया है। इसके अलावा इस मैच को देखने के लिए भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा भी वहां पहुंचे थे। क्यूंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वह विंबलडन कोर्ट पर नजर आ रहे हैं।
विंबलडन फाइनल देखने पहुंचे नीरज चोपड़ा :-
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे। इस बीच स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और इटली के जैनिक सिनर के बीच पुरुष एकल वर्ग का यह खिताबी मुकाबला खेला गया।

इससे पहले विंबलडन देखने के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी पहुंचे थे। वहीं अब इसमें नीरज का नाम भी जुड़ गया है। इस बीच नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वह विंबलडन कोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके अलावा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी विंबलडन का फाइनल देखने पहुंची थी। क्यूंकि उनकी विंबलडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

इस बार सिनर ने मौजूदा चैंपियन 22 वर्षीय स्पैनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया है। क्यूंकि इस मैच में पहला सेट हारने के बाद सिनर ने अपना आपा नहीं खोया। इसके बाद उन्होंने अल्काराज को अगले तीनों सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वहीं सिनर का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके अलावा अल्कारेज विंबलडन में खिताबी हैट्रिक लगाने से भी चूंक गए। वहीं इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने थे।

तब इसमें अल्कारेज ने पहले दो सेट गंवाने और तीन मैच प्वाइंट बचाकर जीत हासिल की थी। वहीं अब फ्रेंच ओपन के फाइनल के ठीक पांच सप्ताह बाद सिनर और अल्कारेज फिर से एक दूसरे के आमने-सामने थे। इस बीच फर्क सिर्फ इतना है कि फ्रेंच ओपन का फाइनल लाल बजरी पर खेला गया था जबकि विंबलडन का फाइनल ग्रास कोर्ट पर हो रहा था।
इसके अलावा कार्लोस अल्कारेज विंबलडन में लगातार 24 मैच जीत चुके हैं और वह इस संख्या में इजाफा करने के लिए प्रतिबद्ध थे। इसके अलावा अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जो 12 मैच खेले गए हैं उनमें से अल्कारेज ने आठ और सिनर ने चार मैच जीते थे। जबकि इससे पहले अल्कारेज ने हालांकि इटली के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले पांचों मुकाबले जीते थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।