World Chess Championship: विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच 13वीं बाजी भी ड्रा रही है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच 69 चालों बाद ड्रॉ पर सहमति हुई। इसके साथ ही अब लिरेन और गुकेश के 6.5-6.5 अंक है। इसके अलावा अब इन दोनों ही खिलाड़ियों को चैंपियनशिप (World Chess Championship) का विजेता बनने के लिए एक अंक की जरूरत है।
लिरेन और गुकेश के बीच 13वीं बाजी रही ड्रा :-
इस जारी विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच 13वीं बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई। इसके अलावा अब इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक दौर का खेल ही शेष बचा है। वहीं अब इन दोनों के एक समान 6.5-6.5 अंक है। इस चैंपियनशिप (World Chess Championship) में अब गुकेश और लिरेन को विजेता बनने के लिए केवल एक अंक की ही जरुरत है।

इसके अलावा इस विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) में लिरेन ने पहली बाजी जीती थी। जबकि भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर अपने नाम की थी। इसके अलावा इन दोनों चेस खिलाड़ियों ने लगातार सात बाजी ड्रॉ खेली थी। फिर भारतीय ग्रैंडमास्टर ने (World Chess Championship) 11वें मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए 6-5 की बढ़त ले ली थी। तब उसके बाद लिरेन ने (World Chess Championship) 12वें मैच में भारतीय खिलाड़ी को हराकर बराबरी हासिल कर ली थी।

इसके अलावा गुकेश ने 13वीं बाजी में सफेद मोहरों से खेलते हुए अपनी शुरुआती चाल में किंग पॉन चाल का प्रयास किया। लेकिन फिर उनको लिरेन के पसंदीदा फ्रेंच डिफेंस का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी ने जहां शुरू में नए मूव अपनाए लेकिन चीन के खिलाड़ी ने फिर से शुरुआती चरण में बहुत समय लगाया। तभी तो इससे शुरुआत से ही स्पष्ट था कि सफेद मोहरों के लिए मौका बहुत कम था।

इसके अलावा मुकाबले में जैसे-जैसे बाजी आगे चल रही थी तब वैसे ही बीच की चालों को देखते हुए स्पष्ट हो गया कि यह ड्रॉ ही रहेगा। वहीं गुकेश को भी अच्छी तरह से पता था कि यह उनका आखिरी मौका हो सकता है। इसलिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और वह और फायदा उठाने की तलाश में लगे रहे। इसी बीच चीन के खिलाड़ी ने खेल में संयम बनाए रखा और जरूरत पड़ने पर गुकेश को परेशानी में डालते रहे। तब इन दोनों के प्रयासों के बावजूद बाजी ड्रॉ रही।
World Chess Championship पांच घंटे चला मुकाबला :-
इस खेली गई 13वीं बाजी में लगभग पांच घंटे चले (World Chess Championship) मुकाबले में लिरेन ने फ्रेंच डिफेंस को अपनाया। इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली बाजी में भी इसी रक्षण को अपनाया था और जीत हासिल की थी।

चीन के खिलाड़ी लिरेन ने अपनी सातवीं चाल को चलने में 17 और आठवीं चाल को चलने में 37 मिनट लिए। वहीं इसके बाद उन्होंने अपने आप को समय से उबार लिया। तभी तो इस पूरे टूर्नामेंट में लिरेन का रक्षण काफी शानदार रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।