हारिस रऊफ को मिला नवंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को नवंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद नवंबर 2024 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है।
हारिस राउफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। वहां उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 10 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान को 22 सालों में पहली वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने उस सीरीज में हार के साथ शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने आखिरी दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज में रऊफ ने सभी मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की थी।
उस सीरीज में रऊफ ने पहले मैच में 67 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए, जिसमें पाकिस्तान को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, दूसरे मुकाबले में उन्होंने मात्र 29 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया मात्र 163 रनों पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने चेज करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
इसके बाद, अंतिम और निर्णायक मुकाबले में रऊफ ने 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल करके 2-1 से सीरीज जीत ली। उस सीरीज में रऊफ को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
इसके बाद, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी 5 विकेट हासिल किए, जिसमें सिडनी में एक चार विकेट हॉल भी शामिल था। फिर रऊफ ने जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों में 3 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान को 2-1 से जीत दिलाने में अपनी भूमिका अदा की।
आईसीसी ने हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड देने की घोषणा करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि “रऊफ ने नवंबर महीने में कुल 18 विकेट लिए और इस मासिक पुरस्कार के लिए भारत के जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यांसिन को पछाड़ दिया।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।