Wrestling Champions Super League: साक्षी मलिक, अमन सहरावत और गीता फोगाट ने की कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग की घोषणा, WFI से नहीं मिला समर्थन

Wrestling Champions Super League: भारतीय पहलवान साक्षी मलिक, अमन सहरावत और गीता फोगाट ने रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की घोषणा की है। वहीं इस पहल पर अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Wrestling Champions Super League: भारतीय पहलवान साक्षी मलिक, अमन सहरावत और गीता फोगाट ने रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) की घोषणा की है। वहीं इस पहल पर अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस समय भारत में क्रिकेट के अलावा हॉकी और कबड्डी जैसे खेलों की लीग भी होने लगी है।

Sakshi Malik
image source : X

इन लीगों से ही अब अलग-अलग खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं अब आपको बहुत ही जल्द रेसलिंग लीग भी देखने को मिल सकती है। तभी तो अब इसी बीच ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, अमन सहरावत और वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता गीता फोगाट ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस सभी भारतीय पहलवानों ने अब रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) शुरू करने की घोषणा की है।

Wrestling Champions Super League यह वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल लीग होगी :-

इसी बीच ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने एक्स पर इस लीग की घोषणा करते हुए कहा कि सभी भारतीय पहलवान अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, दृढ़ता और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित करना चाहते हैं। जिसके लिए अब हम तीनों पहलवानों ने इस कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग का गठन किया है।

Geeta Phogat
image source : X

तभी तो यह कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) एक वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल लीग होगी। क्यूंकि इस लीग के माध्यम से हमारे पहलवानों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा यह लीग वैश्विक खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए हमको ताकत देगी। इसके अलावा हमको काफी खुशी हुई है कि पहलवान अमन सहरावत भी हमारे इस उद्देश्य और यात्रा में हमात्रे साथ जुड़े है।

सिर्फ खिलाड़ी चलाएंगे Wrestling Champions Super League :-

Aman Sehrawat
image source : X
सम्बंधित खबरें

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गीता फोगाट का कहना है कि साक्षी और वह इस कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) को लेकर अब पूरी तैयारी भी कर चुके है। लेकिन अभी तक हमने इस लीग को लेकर फेडरेशन से कोई भी बात नहीं की है। क्यूंकि यह एक ऐसी लीग होगी जिसको सिर्फ खिलाड़ी ही चलाएंगे। इसके द्वारा हम खिलाड़ियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके साथ ही इस लीग में इंटरनेशनल कोच और पहलवान देखने को भी मिलेंगे। वहीं इस लीग से सभी जूनियर खिलाड़ियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Wrestling Champions Super League पर अब WFI ने दी अपनी प्रतिक्रिया :-

यह कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की मदद के बिना ही शुरू होगी। क्यूंकि इसके लिए अब फेडरेशन ने किसी भी तरह की मदद करने से इनकार कर दिया है। इस पर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि हम इस कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग को मंजूरी नहीं देंगे।

WFI President Sanjay Singh
image source : X

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह ने आगे कहा कि हम भी अपनी प्रो-कुश्ती लीग को दोबारा शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है। हम सभी अपनी प्रो-कुश्ती लीग को बहुत ही जल्द शुरू करने की उम्मीद कर रहे है। वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी रेसलर अपनी लीग शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। वे सभी खेल को बढ़ावा देने के लिए अपना प्रयास कर सकते हैं। वहीं हम इस लीग से नहीं जुड़ने वाले है।

Wrestling Champions Super League साक्षी मलिक ने 21 दिसंबर 2023 को लिया था संन्यास :-

ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इसके लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करते हुए इन सभी पहलवानों ने लंबी लड़ाई लड़ी थी।

Sakshi Malik
image source : X

तभी तो रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 21 दिसंबर 2023 को संन्यास ले लिया था। अपने सन्यास की घोषण करते हुए वह काफी रोती हुई नजर आई थी। लेकिन अब उन्होंने पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट से अपनी दूरी बना ली है। इस समय विनेश और बजरंग ने कांग्रेस जॉइन कर ली हैं। क्यूंकि विनेश फोगाट अभी जुलाना सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें: शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय पुरुषों ने अज़रबैजान को हराया, महिलाओं ने कज़ाकिस्तान को हराया

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More