Browsing: Argentina defeated Colombia 1-0 to win the title for the 16th time

Copa America 2024 Final: कोपा अमेरिका 2024 में फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया की टीम के बीच खेला गया। क्यूंकि इस मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इसके बाद आए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी लाउतारो मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।