Browsing: Avinash Sable created history by making it to the finals of the men’s 3000 meters steeplechase

Paris Olympics 2024: सेना में नायक सूबेदार के पद पर काबिज अविनाश साबले ने कई बार अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ कर बेहतर किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ मिनट 09.94 सेकंड है जो उन्होंने पिछले महीने की शुरुआत में पेरिस डायमंड लीग हासिल किया था। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में अविनाश साबले ने इतिहास रचते हुए पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बना ली।