Browsing: Jannik Sinner has won the US Open 2024 men’s singles title

US Open 2024 : इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने यूएस ओपन 2024 के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। इस फाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया। वहीं यह सिनर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके अलावा इटली के किसी खिलाड़ी ने पहली बार यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब भी जीता है।