Browsing: John Peers

US Open 2024: रोहन बोपन्ना और एल्डिला सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे और 33 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एबडेन और क्रेजसिकोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(4) 2-6 10-7 से हराते हुए जीत दर्ज की है।

US Open 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी ने ऑस्ट्रेलियाई चेक जोड़ी जॉन पीयर्स और कैटरीना सिनियाकोवा को हराकर यूएस ओपन 2024 के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।