Browsing: Know about those 5 cricketers who did not hit a single six in their IPL career

IPL Career: आईपीएल की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है। अब तक इस लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग का 18 वां सीजन अब साल 2025 में खेला जाएगा। तभी तो दुनिया का हर एक क्रिकेटर इस लीग में खेलने का सपना देखता है। इस लीग का स्तर किसी इंटरनेशनल मैच से कम नहीं होता है। तभी तो इसके चलते हुए आईसीसी की कोई प्रतियोगिता नहीं होती है।