Italian Open: स्पेन के युवा स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने इटली के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर को इटालियन ओपन के फाइनल में हराकर इसके खिताब पर अपना कब्जा कर लिया है। तभी तो पिछले साल की शुरुआत से लेकर अभी तक अल्कारेज ही एकमात्र ऐसे टेनिस खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने सिनर को एक से ज्यादा बार हराया है। इसके अलावा अल्कारेज अभी तक लगातार चार बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
सिनर को हराकर अल्कारेज ने जीता खिताब :-
इस मौजूदा समय में पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही टेनिस खिलाड़ी ऐसा है जो शीर्ष वरीय जैनिक सिनर को को पुरुष एकल में लगातार शिकस्त दे रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज हैं। उन्होंने एक बार फिर से इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सिनर को 7-6 (5), 6-1 से हरा दिया है।

इसके चलते हुए अल्कारेज ने अपना पहला इटालियन ओपन का खिताब भी जीत लिया है। वहीं इसके चलते हुए अल्कारेज ने क्ले-कोर्ट का एक बड़ा खिताब भी अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा अब वह आगमी फ्रेंच ओपन जीतने के लिए सबसे पसंदीदा खिलाड़ी भी माने जा रहे हैं।
सिनर को लगातार चार बार हरा चुके हैं अल्कारेज :-
इसके अलावा पिछले साल की शुरुआत से लेकर अभी तक अल्कारेज ही एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिनर को एक से ज्यादा बार हराया है। कार्लोस अल्कारेज ने अभी तक लगातार चार बार ऐसा कारनामा किया है। इन दोनों के बीच यह मैच फोरो इटालिको कोर्ट में खेला गया। तब इस मैच को जीतने के बाद सिनर के घरेलू प्रशंसकों के सामने स्पेन के अल्कारेज की जीत ने यह भी बता दिया कि क्यों उन्हें आने वाले समय का चैंपियन माना जाता है।

इसके अलावा सिनर के लगातार 26 मैचों में जीत का सिलसिला भी यहां आकर टूट गया है। क्यूंकि इटली के स्टार खिलाड़ी सिनर अक्तूबर से लगातार जीतते आ रहे थे। वहीं इस मैच से पहले पिछली बार उनको चाइना ओपन में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भी उनको अल्कारेज ने फाइनल में तीसरे सेट के टाईब्रेकर में ही हराया था।
फ्रेंच ओपन के मजबूत दावेदार बने अल्कारेज:-
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज और इटली के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबकों में खेलते हुए अल्कारेज ने इनमें से सात में जीत दर्ज की है, जबकि इटली के खिलाडी सिनर ने केवल 4 ही मैच जीते हैं। अपने होम क्राउड के सामने यह खिताब नहीं जीत पाने के बाद सिनर थोड़े निराश दिखे।

अभी हाल ही में तीन महीने के डोपिंग प्रतिबंध को झेलने के बाद यह सिनर का पहला टूर्नामेंट था। इसके अलावा अल्कारेज ने अगले रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को भी मजबूत कर लिया है। इससे पहले साल 2024 के फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्कारेज ने जर्मनी के ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।