Billie Jean King Cup Tennis: भारत ने युवा टेनिस खिलाड़ी श्रीवल्ली भामिदीपती और वैदेही चौधरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चीनी ताइपे को हरा दिया है। भारत ने बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट में लगातार अपने तीसरे मैच को जीत लिया है। इस जीत के चलते हुए भारत अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं भारत की वैदेही चौधरी ने फेंग एन लिन को हराकर दो मैचों में अपनी दूसरी जीत भी दर्ज की है।
भारत ने जीता अपना लगातार तीसरा मैच :-

भारत ने युवा टेनिस खिलाड़ी श्रीवल्ली भामिदीपती और वैदेही चौधरी के शानदार प्रदर्शन के चलते हुए चीनी ताइपे को 2-1 से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। इसके चलते हुए भारत ने शुक्रवार को यहां बिली जीन किंग कप एशिया-ओशनिया ग्रुप एक में प्ले-ऑफ स्थान की ओर एक बड़ा कदम भी बढ़ा दिया है।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत :-

भारत अपनी इस तीसरी लगातार जीत के चलते हुए अब अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस मैच में भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी वैदेही ने चीनी ताइपे की फेंग एन लिन को हराकर दो मैचों में अपनी दूसरी जीत भी दर्ज कर ली है। भारत की वैदेही ने दो घंटे नौ मिनट तक चले मैच में 6-2, 5-7, 6-4 से जीत दर्ज कर मेजबान टीम भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।

जबकि दूसरे मैच में भारत की श्रीवल्ली ने भी इस टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन रिकॉर्ड कायम रखा और दुनिया की 207वीं रैंकिंग वाली जोआना गारलैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इस समय 304वीं रैंकिंग वाली भारत की श्रीवल्ली ने दो घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6-2, 7-6 (7-3) के स्कोर के साथ जीत हासिल की थी।

इसके अलावा कल दिन के अंतिम मैच में चीनी ताइपे की युगल जोड़ी यी त्सेन चो और फैंग-हसीन वू ने सुपर टाई-ब्रेक में एक घंटे 31 मिनट तक चले मैच में भारत की अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की भारतीय जोड़ी को 2-6, 6-4, 6-10 से हराया था। इसके बाद अब भारत आज कोरिया गणराज्य के खिलाफ जीत के साथ अपने क्वालीफिकेशन स्थान को पक्का करना चाहेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।