Jannik Sinner Injury Update: ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीत चुके वर्ल्ड नंबर 1 यानिक सिनर की फिटनेस को लेकर इस वक्त सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है। उन्हें Wimbledon 2025 चौथे राउंड में ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ंत के दौरान कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद बेन शेल्टन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
प्रैक्टिस कैंसिल होने से बढ़ा संदेह
जब सिनर ने मंगलवार को तय वक्त पर अभ्यास नहीं किया तो अफवाहें उड़ने लगीं कि वह शायद टूर्नामेंट से हट सकते हैं। सोमवार को दिमित्रोव के खिलाफ मुकाबले में वे शुरुआत से ही पूरी लय में नहीं दिखे। उन्होंने गिरने के बाद खुद भी महसूस किया था कि उनकी कोहनी में कुछ गड़बड़ है।
उन्होंने मैच के बाद कहा, “मैं पहले गेम में ही गिर गया था। वीडियो में उतनी बड़ी चोट नहीं दिखी, लेकिन मुझे फोरहैंड और सर्व करते वक्त दर्द हो रहा था।”
दिमित्रोव के रिटायरमेंट के बाद अब सिनर की चिंता
हालाँकि, इसी मुकाबले में दिमित्रोव को भी मसल इंजरी के कारण बीच में ही रिटायर होना पड़ा था, जो उनके करियर की पांचवीं लगातार ग्रैंड स्लैम रिटायरमेंट थी। शुरुआत में सबकी सहानुभूति दिमित्रोव के लिए थी, लेकिन अब सबकी नज़र सिनर की फिटनेस पर टिक गई है।
MRI रिपोर्ट का इंतज़ार
सिनर ने मंगलवार को MRI करवाया है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। उनके कोच डैरेन कहिल ने ESPN पर बताया कि “उसने एल्बो जमीन पर मारी थी और पूरे मैच में वो दर्द महसूस कर रहा था। उसकी सर्व और फोरहैंड की स्पीड भी पहले से 6-7 मील प्रति घंटे कम हो गई थी।”
टीम में नहीं हैं पर्सनल फिजियो
इस बार सिनर की टीम में उनके रेगुलर ट्रेनर और फिजियो नहीं हैं। इसके बावजूद उन्होंने भरोसा जताया कि Wimbledon में ATP के फिजियो और डॉक्टर उनकी मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यहाँ काफी अच्छे ATP फिजियो हैं। MRI से पता चलेगा चोट कितनी गंभीर है, फिर हम उसी हिसाब से आगे देखेंगे।”
बता दें कि, मंगलवार रात थोड़ी राहत वाली खबर तब आई जब कोच ने बताया कि सिनर ने इंडोर कोर्ट पर हल्का प्रैक्टिस किया। हालांकि, उन्होंने सिर्फ बॉल टच की, फुल ट्रेनिंग नहीं की। यह कदम सिर्फ टच में रहने के लिए उठाया गया था।
सेंटर कोर्ट नहीं, कोर्ट नंबर 1 पर होगा क्वार्टरफाइनल
सिनर और अमेरिका के बेन शेल्टन के बीच होने वाला क्वार्टरफाइनल एक हाई-वोल्टेज मुकाबला है, लेकिन इसे सेंटर कोर्ट की बजाय कोर्ट नंबर 1 पर रखा गया है। माना जा रहा है कि आयोजकों ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि अगर सिनर हट भी जाएं, तो सेंटर कोर्ट का शेड्यूल प्रभावित न हो।
बुधवार शाम को सिनर और बेन शेल्टन के बीच होगा क्वार्टरफाइनल मुकाबला
विंबलडन 2025 में यानिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 06:40 बजे से शुरू होगा। उससे पहले MRI की रिपोर्ट और एक टेस्ट प्रैक्टिस सेशन के आधार पर ये फैसला होगा कि वो इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।
यदि सिनर की चोट ज्यादा बढ़ी तो टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी और वह यह मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि इससे लंबे समय तक ब्रेक लेने की नौबत आ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मैच से पहले सिनर की चोट का क्या अपडेट रहता है।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।