Top 5 For Wimbledon 2025 Men’s Singles Title Contenders: विंबलडन 2025 का आगाज 30 जून से होने वाला है और इस साल के मेंस सिंगल्स मुकाबलों को लेकर टेनिस प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल में कार्लोस अल्कराज और यानिक सिनर के बीच खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले के बाद फैंस को इस बार के विंबलडन में भी रोमांचक मैचों की उम्मीद है।
हर साल की तरह इस बार भी कुछ नाम ऐसे हैं जो खिताब के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं विंबलडन 2025 में सिंगल्स का खिताब जीतने के 5 सबसे बड़े दावेदारों के बारे में।
ये 5 पुरूष खिलाड़ी हैं विंबलडन 2025 में सिंगल्स का खिताब जीतने के सबसे बड़े दावेदार
5. टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz)
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 5 के स्थान पर काबिज टेलर फ्रिट्ज विंबलडन 2025 के दावेदारों में शामिल हैं। फ्रिट्ज अब तक 9 एटीपी टूर सिंगल्स खिताब जीत चुके हैं, जिनमें से 4 खिताब ग्रास कोर्ट पर आए हैं।
विंबलडन में 2022 और 2024 में वे क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे और दोनों बार 5 सेट के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इस साल भी उन्होंने स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर खिताब जीता और पूरे टूर्नामेंट में एक बार भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई।
हालांकि, इस बार उनकी सीडिंग 5वीं होगी, जिसके चलते उन्हें ड्रॉ में जल्दी ही टॉप खिलाड़ियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बावजूद, ग्रास कोर्ट पर उनकी मजबूत पकड़ उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है।
4. जैक ड्रेपर (Jack Draper)
ब्रिटेन के जैक ड्रेपर इस बार पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में टॉप 4 सीड खिलाड़ी के रूप में उतरने जा रहे हैं। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 एटीपी खिताब अपने नाम किए हैं और अब वो वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विंबलडन में अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे राउंड तक का रहा है, लेकिन उन्होंने पिछले साल स्टटगार्ट में अपना पहला एटीपी खिताब ग्रास कोर्ट पर ही जीता था। इसके अलावा उन्होंने क्वीन क्लब चैम्पियनशिप्स में सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया था।
इस बार वे अपने घरेलू ग्रैंड स्लैम में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं और खिताब के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
3. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)
टेनिस इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक नोवाक जोकोविच अब भले ही 38 साल के हो गए हैं, लेकिन विंबलडन में उनके रिकॉर्ड को नजरअंदाज करना मुश्किल है। सात बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच ने 2018 के बाद से हर साल इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है।
हालांकि, पिछले दो सालों में वो लगातार दो बार फाइनल हार चुके हैं, लेकिन ग्रास कोर्ट पर उनकी महारत अभी भी कायम है। उन्होंने इस साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन दोनों के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
बता दें कि, जोकोविच अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं और अगर कोई खिलाड़ी इस उम्र में भी विंबलडन का खिताब जीत सकता है, तो वो यह ही हैं। इसीलिए, वह इस बार भी बड़े दावेदारों में गिने जा रहे हैं।
2. यानिक सिनर (Jannik Sinner)
इटली के यानिक सिनर इस बार विंबलडन में पहली बार टॉप सीड के तौर पर उतरेंगे। हाल ही में फ्रेंच ओपन फाइनल में खिताब के बेहद करीब पहुंचकर चूकने के बाद वे खुद को साबित करने के इरादे से कोर्ट में उतरेंगे।
सिनर इस साल अब तक शानदार फॉर्म में रहे हैं और वह इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है। वह विंबलडन में वे लगातार पिछले तीन सालों से क्वार्टर फाइनल या उससे आगे तक पहुंचे हैं।
हालांकि, हाल ही में हाले ओपन में उन्हें अलेक्जेंडर बब्लिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी वे ग्रास कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। यदि वे अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के करीब भी पहुंचे तो उन्हें हराना उतना आसान नहीं होगा।
1. कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz)
कार्लोस अल्कराज इस बार विंबलडन में सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। वह पिछले दो सालों (2023 और 2024) में लगातार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं और इस बार भी 14 मैचों में लगातार जीत की लय के साथ उतरेंगे।
अल्कराज इस साल भी गजब की फॉर्म में हैं और पिछले लगातार पांच एटीपी टूर्नामेंट्स में फाइनल तक पहुंचे हैं। हाल ही में क्वीन क्लब चैम्पियनशिप जीतने के बाद ग्रास कोर्ट पर उनके करियर का रिकॉर्ड 32 मुकाबलों में 29-3 का हो गया है।
उनकी मौजूदा लय और आत्मविश्वास को देखते हुए इस बार भी उनका तीसरा विंबलडन खिताब जीतना तय माना जा रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।