लेसी एवंस ने जेलिना वेगा पर लगाया बेइमानी से मैच जीतने का आरोप
लेसी एवंस ने जेलिना वेगा पर चीट करके मैच जीतने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि वेगा ने उनके शरीर में बेबी ऑइल को लगाया था और इसी को उन्होंने मैच को हारने का कारण बताया है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई की सुपरस्टार लेसी एवंस कई समय के बाद इसके इवेंट में नजर आई थीं। पहली उम्मीद लगाई जा रही थी कि एवंस मनी इन द बैंक के लैडर में अपने आप को स्थापित कर पाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। दरअसल, लेसी एवंस ने क्वालिफाइंग मैच में जेलिना वेगा से एक शानदार मुकाबले में हार गई। जिसके बाद वे काफी परेशान सी नजर आ रही थी। इस मैच में हार के बाद शिकस्त उनके मुंह में साफ-साफ झलक रही थी। अब एवंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में ट्वीट करते हुए जेलिना वेगा पर तंज कसा है। अब जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी है।
लेसी एवंस ने जेलिना वेगा पर चीट करके मैच जीतने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि वेगा ने उनके शरीर में बेबी ऑइल को लगाया था और इसी को उन्होंने मैच को हारने का कारण बताया है। इसके अलावा एवंस ने एक बड़ा दावा करते हुए यह भी कहा है कि ऑइल के कारण वेगा उनके कोबरा क्लच सबमिशन मूव से बाहर निकल पाई थीं।
While it may make me lose my job, I’m sick of keeping my mouth shut.
She is a cheater. Before the match, I found an entire EMPTY bottle of baby oil inside her gear bag.(At 37 sec, you can clearly see her slip from my cobra clutch bc of it). At first I didn’t want to say anything https://t.co/hDIhiTATMA— Lacey Evans ~ WWE Superstar. (@LaceyEvansWWE) June 4, 2023
लेसी एवंस यहीं पर नहीं रुकी। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा है कि वो इस प्रकार की बातें बिल्कुल भी नहीं करना चाहती थी, लेकिन उनका मानना है कि वेगा से उनको इस पर जीत मिलनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वेगा ने उनके साथ हो रहे मैच में काफी हद तक बेइमानी की है।