इस साल यानी 2023 के मंगलावार 6 जून से सिंगापुर ओपन की शुरआत होने जा रही है। भारत के लिहाज से ये टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। खासकर भारतीय महिला बेडमिंटन चैंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधू के पास इसमें वापसी करने का मौका होगा। गौरतलब है कि थाईलैंड ओपन में भारत की स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हांलाकि अब उनकी नजर सिंगापुर ओपन पर होंगी। दूसरी तरफ एस प्रणय वर्तमान में उनकी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस चैंपियनशिप में प्रणय चाहेंगे वो इसी फॉर्म को जारी रखें।
सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधू का पहले दौर में जापान के खिलाड़ी दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन महिला खिलाड़ी अकाने यामागुची से होने वाला है। बता दें, पीवी सिंधू का उनके खिलाफ पूरेे करियर का रिकॉर्ड 14.9 का है। लेकिन इसके आधार पर आने वाले मैच को नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि बीते सालों में दोनों के बीच हुए मुकाबलों के बाद काफी कुछ बदल गया है। खैर इस मैच को जीतने के लिए पीवी सिंधु को अपनी प्रतिद्वंदी अकाने यामागुची के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

यदि बात करें प्रणय की तो, वो हाल में करीब छह साल का सूखा खत्म करने के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं। बता दें, कि उन्होंने हाल में ही मलेशिया मास्टर्स का खिताब भारत के नाम किया था और छह साल के बाद देश के खाते में ये ट्रॉफी आई थी। खैस अब सिंगापुर ओपन में उनका मुकाबला तीसरे नंबर के खिलाड़ी कोडाइ नाराओका से होगा।