पाकिस्तान की हुई गजब बेइज्जती, एशिया कप से हो सकता है बाहर

गौरतबल है कि बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम की सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा इनकार करने के बाद ये प्लान पेश किया गया था।

Asia Cup 2023: इस साल होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, माना जा रहा है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के द्वारा प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करने के बाद पाकिस्तान इस साल के सितंबर में होने वाले एशिया कप के टूर्नामेंट से हट सकता है। बता दें, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने भी उनका हाइब्रिड मॉडल दिया हुआ था। इसमें पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में होने चाहिए और भारत के मुकाबले तटस्थ इलाकों में खेले जाने चाहिए।

श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने किया भारत का समर्थन

पाकिस्तान में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी सुरक्षा कारणों के लिहाज से नहीं खेलना चाहते हैं। यही कारण हैं कि इन तीनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पाकिस्तान से बाहर एशिया कप के आयोजन वाले प्रस्ताव का समर्थन किया है। गौरतबल है कि बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम की सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा इनकार करने के बाद ये प्लान पेश किया गया था।

Pakistan Cricket Team
Photo Source: Twitter

पाकिस्तान की हुई गजब बेइज्जती

नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर बार-बार कहा है कि अगर इसका आयोजन पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ देश में होता है तो वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक ऐसे में पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार कर सकती है। एशियाई क्रिकेट परिषद के एक सूत्र ने बताया है कि अब पाकिस्तान के पास केवल दो विकल्प बचे हुए हैं। या तो वो एशिया कप को तटस्थ स्थान पर खेले या फिर इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। अगर पाकिस्तान नहीं खेलता तो भी इसे एशिया कप ही कहा जाएगा। लेकिन दिक्कत ये कि इस टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता पाकिस्तान की अनुपस्थिति में इसके सौदे को लेकर आनाकानी कर सकता है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More